केंद्रीय कारागार सितारगंज जेल में मोबाइल के मामले में अधीक्षक पर होगी कार्रवाई

0

रूद्रपुर। केंद्रीय कारागार सितारगंज में चेकिंग के दौरान 60 मोबाइल चार्जर और बेट्रिया बरामद होने के मामले में जेल अधीक्षक पर जल्द ही कार्रवाई होगी। जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं। बता दें। केंद्रीय कारागार में मोबाइल प्रयोग होने के शक में टीम का गठन किया गया था। टीम ने रात 11 बजे कारागार के बैरकों की चेकिंग कराई। साथ ही पास के मैदान की खुदाई भी कराई गई। इस दौरान 60 मोबाइल फोन, कुछ चार्जर और कुछ बैटरियां बरामद की गईं। जेल में रोक के बाद भी मोबाइल बरामद होने के मामले को शासन ने गंभीरता से लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले में आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह गंभीर मामला है। जेल अधीक्षक की मिलीभगत के बिना यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले में जेल अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। वहीं मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि जेल में मोबाइलों का प्रयोग होने की गोपनीय सूचना मिली थी जिसके बाद जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। पुलिस, बीडीएस ,एसओजी, सर्विलांस, टैªकर और डॉग स्क्वायड की संयुक्त टीम ने जेल में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 60 मोबाइल बरामद किये गये थे। मामले में विस्तृत जांच की जा रही है। बरामद किये गये मोबाइलों की भी टैक्निकल जांच की जायेगी। मामले में पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को और उसके बाद शासन को भेजी जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.