भारत नेपाल सीमा पर बादल फटने से भारी तबाही: कई घर बहे, राहत और बचाव के लिए लगाया हेलीकॉप्टर

0

पिथौरागढ। भारत नेपाल सीेमा पर धारचूला में देर रात भारी बारिश और बादल फटने से तबाही मची है। नेपाल में काफी नुकसान बताया जा रहा है। बादल फटने के दौरान काली नदी में भारी मात्रा में मलवा आने से झील बन गई है।भारत के खोतिलाका प्रेमनगर में काली नदी में बनी झील से 50 से अधिक मकान जलमग्न हो गए हैं। वहीं पुल पार नेपाल के लासकु में भी भारी बारिश से तबाही मची है। कुछ लोगों के लापता होने की भी सूचना है। फिलहाल हेलीकॉप्टर से फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के साथ उन तक मदद पहुंचाई जा रही है। सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन, राजस्व दल, एसडीआरएफ, पुलिस राहत कार्य मे जुटे है। हैलीकॉप्टर से राहत सामग्री खोतिला पहुचाई जा रही है। प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि भारत नेपाल सीमा पर आफत की बारिश हुई। रात्रि लगभग एक बजे के आसपास नेपाल के लास्कु के पास बादल फटने से लास्कु नाले ने विकराल रूप ले लिया। नाले के साथ आए मलबे से काली नदी का प्रवाह प्रभावित हो गया। जिससे खोतिला व्यासनगर के पास काली नदी में लगभग दो किमी लंबी झील बनने से खोतिला के नदी किनारे स्थित व्यासनगर के 50 से अधिक मकान जलमग्न हो गए। मौसम को देखते हुए ग्रामीण सजग थे व्यासनगर के ग्रामीणों में मल्ला खोतिला की तरफ जाकर शरण ली।एक महिला जान बचाने को मकान की छत पर चली गई, वह लापता बताई जा रही है। काली नदी किनारे धारचूला नगर पालिका की गौशाला भी ध्वस्त हो गयी जिसमें पांच गायें बह गईं। तटबन्ध बह गए। खोतिला में एक पुल बह गया। सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन, राजस्व दल, एसडीआरएफ, पुलिस राहत कार्य मे जुटे है। हैलीकॉप्टर से राहत सामग्री खोतिला पहुचाई जा रही है। प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया जा रहा है। उधर नेपाल में भारी तबाही हुई है। एक दर्जन से अधिक मकान बह गए है। कुछ लोगो के लापता होने की सूचना है। आठ से दस वाहन मलबे के साथ बह गए है। उधर चम्पावत जिले के मैदानी इलाकों में भी शुक्रवार की रात भारी बारिश हुयी। भारी बारिश का सिलसिला शनिवार की सुबह तक जारी रहा। बनबसा में बारिश के चलते शारदा एवं हुîóी नदी का जल स्तर बढ़ गया है। बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह जल भराव हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.