कार और बाइक की भिड़ंत में महिला आईएएस अधिकारी के माता पिता सहित छह घायल
शक्तिफार्म। कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में महिला आईएएस अधिकारी के माता पिता और मौसा मौसी सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को सितारगंज चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। हादसे के शिकार हुए लोग दिल्ली और गाजिया बाद से शक्तिफार्म के आनंदनगर आ रहे थे तभी सिरसा मोड़ के पास दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद निवासी आईएएस अधिकारी श्वेता नगर कोटी के पिता एनएस नगर कोटी, माता आशा नगरकोटी, और दिल्ली निवासी पूरन सिंह और हेमा रावत आज सुबह स्विफ्ट कार संख्या यूपी 14एबी-0092 पर सवार होकर शक्तिफार्म के ग्राम आनंनद नगर में स्थित अपने ससुर बहादुर सिंह बिष्ट के दसवें में शामिल होने जा रहे थे। सुबह करीब नौ बजे जब कार सिरसा मोड़ से शक्तिफार्म मार्ग पर चौथी पुलिया के पास पहुंची तो सामने आ रही बाइक सख्ंया यूके 06बीए-9618 से कार की जोरदार भिड़ंत हो गयी। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। कार में सवार आईएएस अधिकारी श्वेता नगरकोटी के माता पिता और मौसा मौसी के अलावा बाइक सवार अनीश पुत्र फैजुर्रहमान तथा नाजिम पुत्र जाकिर भी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को लोगों ने सितारगंज के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां सभी घायलों का उपचार जारी है।