उत्तर प्रदेश के नकल सरगना सादिक मूसा का करीबी गिरफ्तार
मामले में अब तक हो चुकी है 34 लोगों की गिरफ्तारी
देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के नकल सरगना सादिक मूसा के करीबी गाजीपुर उत्तर प्रदेश निवासी संपन्न राव को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। प्रकरण में अब तक 34 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपित परीक्षा से पहले अन्य आरोपितों के साथ हल्द्वानी में आकर रुका था। यही नहीं पेपर लीक करने में अहम भूमिका निभाई। एसटीएफ ने आरोपित संपन्न से परीक्षा लीक प्रकरण से प्राप्त 3.80 लाख भी बरामद किए हैं। वहीं एसटीएफ पूर्व में गिरफ्तार विपिन बिहारी के घर से परीक्षा में पेपर लीक के माध्यम से प्राप्त 6 लाख रुपये उसके लखनऊ स्थित आवास से बरामद किए गए हैं। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पेपर लीक मामले में अभी तक यह 34 वीं गिरफ्तारी हैं और पेपर लीक मामले में अभी तक एसटीएस 92 लाख कैश भी बरामद कर चुकी हैं। जांच तेजी से बढ़ रही है और अभी और भी गिरफ्तारी होगी। एसटीएफ की कार्रवाई पेपर लीक प्रकरण में शामिल लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। आयोग के गठन से ही भर्ती परीक्षाएं विवाद में रही हैं। आयोग के गठन हुए करीब आठ साल में नियुक्त दो अध्यक्ष ने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया। वर्ष 2015-16 में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 192 पदों के लिए भर्ती परीक्षा हुई। इस परीक्षा के बाद आंसर सीट यानि के ओएमआर में गोले आयोग में भरने के आरोप लगे। मामला प्रकाश में आने के बाद बेरोजगारों ने प्रदेशभर में जमकर हंगामा किया। मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्कालीन अध्यक्ष आरबीएस रावत ;सेनि.द्ध आइएफएस ने इस्तीफा दे दिया था। यह परीक्षा आयोग ने बाद में कराई। पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ अब तक 34 आरोपितों को गिरफ्तार कर कुल 92 लाख नकद बरामद किए जा चुकी है। साथ ही पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों की करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति का भी पता लगाया गया है। कई बैंक अकाउंट को Úीज भी किये जा चुके है