कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने सितारगंज से बरेली रोडवेज बस को दिखाई हरी झंडी

0

सितारगंज। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज से बरेली के लिए रोडवेज की सीधी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान हुई सभा में उन्होंने कहा कि रोडवेज बस स्टेशन पर शेष बचे कार्य के लिए 50 लाख रुपये और स्वीकृत किये जा रहे हैं । बहुगुणा का कहना था कि इस बस को सुचारू रूप से चलाना जनता की भी जिम्मेदारी है । परिवहन निगम को बस संचालन से लाभ होगा तभी बस चल पायेगी । उनका कहना था कि कई संगठनों ने उनसे बरेली के लिए सीधी बस चलाने की मांग की थी । पहले भी यह बस चलती थी । यह बाया टनकपुर चलती थी। तब सरकार को इस रूट पर फायदा नहीं हुआ तो बंद करनी पड़ी। लेकिन अब इसे शुरू किया गया है । यह हल्द्वानी से चोरगलिया होते हुये यहां आयेगी व पीलीभीत होते हुये बरेली जायेगी। उनका कहना था कि सभी बसें स्टेशन से होकर ही गुजरेगी । जो बस यहां से होकर नहीं आयेगी उनके बस व कंडक्टर के खिलाफ कार्यवाही होगी। बहुगुणा ने बताया कि यह बस सुबह सात बजे हल्द्वानी से चलकर यहां पहुंचेगी व करीब नौ बजे बरेली को रवाना होगी। सायं चार बजे बरेली से लौटेगी। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रतनलाल गुप्ता,भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा, उमाशंकर दूबे,राकेश गुप्ता,लक्खा सिंह,पलविन्दर सिंह, राकेश त्यागी,संजय गोयल,मुकेश सनवाल, उदय राणा,परवेज पटौदी, अमित सलूजा,दीपक गुप्ता,अनिरूद्ध राय,संतोष मिश्रा, निशांत जोशी,ताहिर मलिक,रोडवेज अधिकारीगण, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.