मेट्रोपोलिस कॉलोनीवासियों का फूटा गुस्सा

0

रुद्रपुर। रूद्रपुर-हल्द्वानी हाइवे पर स्थित महानगर की पॉश कॉलोनी मेट्रोपोलिस सिटी में समस्याओं का समाधान नहीं किए जाने को लेकर कॉलोनीवासियों में उबाल है। बार-बार बैठकों के बावजूद हीलाहवाली के चलते निवासी आगबबूला हैं। आक्रोशित निवासियों ने कॉलोनी में जगह-जगह तथा आवासों पर सुपरटेक के विरुद्ध पोस्टर्स लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। शनिवार की सुबह निवासी हाउसिंग क्लब में एकत्रित हुए और देवेंद्र शाही, संजय अरोरा, संजय सिंह आदि के नेतृत्व में सुपरटेक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। निवासियों के मुताबिक निर्माण कंपनी सुपरटेक ने पुराने नक्शे में दर्शाए गए भूभाग को बेच दिया है और निर्माण में कई बदलाव कर दिए हैं। यही नहीं कॉलोनी में वायदे के मुताबिक सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। निवासी टूटी सड़कों, बंद पड़े नाले- नालियों और समुचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं किए जाने जैसी कई समस्याओं से परेशान हैं। उनका कहना है कि स्थानीय सुविधा प्रबंधन तो कुछ करता नहीं और नोएडा के मुख्यालय से जो अधिकारी आते हैं, वो भी ऽानापूरी करके चले जाते हैं। बीती शाम सुपरटेक के फेसिलिटी ऑपरेशन मैनेजर अनुज पचौरी एवं सुरक्षा प्रभारी सूरी तथा निवासियों देवेंद्र शाही, डॉ- एके शर्मा, संजय अरोरा, संजय सिंह, डॉ- डीके पांडे, बीएल चोमवाल, एसएस बोरा, केएस कार्की, राजेश तिवारी, राकेश सिंह, सुमेश राय आदि के साथ देर रात तक मैराथन बातचीत हुई। फेसिलिटी प्रबंधन में निवासियों का प्रतिनिधित्व, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ करने, लिफ्रट्स दुरूस्त किए जाने, निवासियों को विद्युत बिल दिए जाने, पार्क एवं स्विमिंग पूल को दुरुस्त किए जाने, पुस्तकालय स्थापित करने, नाम हस्तांतरण में कथित धांधलेबाजी की जांच कराए जाने आदि पर सहमति बनी। लेकिन जेनेरेटर से विद्युत आपूर्ति के बढ़ाए गए मूल्य तथा फेसिलिटी मेनेजमेंट को निवासियों का हस्तांतरित किए जाने पर वार्ता में गतिरोध बना रहा। निवासियों ने प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाकर इसका पुरजोर विरोध किया। उधर अनुज पचौरी का कहना है कि समस्याओं का समाधान किए जाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। निवासियों के आग्रह पर प्रबंधन का हस्तांतरण भी कर दिया जाएगा। लेकिन निवासियों का आक्रोश बरकरार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.