ब्रिटानिया कंपनी में आग से करोड़ों की क्षति,20 से अधिक दमकल वाहनों ने बुझाई आग

0

रूद्रपुर । मध्य रात्रि पंतनगर सिडकुल स्थित ब्रिटानिया इण्डस्ट्रीज में अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी। देखते ही देखते अग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्ट्री के गोदाम व अन्य भवन आग की लपटों में घिरकर धूं धूं कर जलने लगे। दस दौरान पैफक्ट्री परिसर में रात्रि शिफ्ट में कार्य कर रहे सैकड़ों कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने किसी कार्य स्थल से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इधर घटना की सूचना मिलते ही फैक्ट्री के अधिकारियों के समेत दमकल व सिडकुल की विभिन्न फैक्ट्रियों के अग्निशमन वाहनों के साथ आस पास के शहरों के दमकल वाहन भी मौके पर आ पहुंचे। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी व एसएसपी सहित कई अधिकारी भी वहां आ गये और उनकी देखरेख व दिशा निर्देश पर दर्जनों कर्मचारी आग बुझाने में जुट गये। करीब पांच घंटों की कड़ी मेहनत के पश्चात आग पर काबू पाया जा सका। गत रात्रि ज्यों ही फैक्ट्री परिसर में आग लगी वहां कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया और वह अपनी जान बचाने को भागने लगे। आग की लपटें काफी दूर तक देखी जा रही थीं। मौजूद अधिकारियों ने घटना की सूचना तत्काल दमकल विभाग व फैक्ट्री के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सूचना पर एडीएम डॉ. ललित नारायण मिश्र, एएसपी मनोज कत्याल, एसडीएम प्रत्युष सिंह, तहसीलदार नीतू डागर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव, फायर स्टेशन आफिसर सिडकुल ईशम सिंह टीम के साथ पहुंच गए। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी युगल किशोर पंत व एसएसपी मंजूनाथ टीसी भी मौके पर आ पहुंचे। तब तक फैक्ट्री परिसर में आग विकराल रूप ले चुकी थी। दमकल व फैक्ट्रियों के अग्निशमन वाहन आग बुझाने में जुट गये। जो आग पर काबू पाने में नाकाफी साबित हुए। इसके बाद आग की बढ़ती लपटों को देख सितारगंज, गदरपुर, काशीपुर, जसपुर और हल्द्वानी से भी फायर की एक एक वाहन मंगवाए गए। मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भी उन्हें भरपूर सहयोग दिया जा रहा था। सभी की कड़ी मेहनत के पश्चात करीब पांच घंटों के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अग्निकांड की इस घटना में करोड़ों रूपयों का नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग से हुए वास्तविक नुकसान का कंपनी अधिकारी आंकलन कर रहे हैं।

डीएम व एसएसपी ने संभाली कमान
रुद्रपुर। सिडकुल स्थित ब्रिटानिया फैक्ट्री में लगी आग की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी युगल किशोर पंत व एसएसपी मंजूनाथ टीसी भी तुरंत मौके पर आ पहुुंचे और उन्होंने आग बुझाने के कार्य की कमान अपने हाथों में लेकर आग बुझाने के कार्य में लगे लोगों ंको आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने फैक्ट्री अधिकारियों से भी बातचीत की। दोनों अधिकारी काफी देर तक मौके पर ही मौजूद रहे। उन्होंने बताया अग्निकाण्ड के दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के सकुशल बाहर आ जाने से कोई जन हानि नहीं हुई है।

ड्रोन कैमरे की ली गयी मदद
रूद्रपुर । मध्य रात्रि सिडकुल स्थित ब्रिटानिया फैक्ट्री में लगी भीषण आग की सूचना मिलने पर आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। दमकल के कई वाहनों द्वारा काफी प्रयासों के बाद फैक्ट्री में आग पर काबू पाने के बाद टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से नुकसान का आंकलन किया। इसके साथ ही अन्य माध्यमों से भी आग से हुए नुकसान का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। फैक्ट्री अधिकारियों का कहना है कि अग्निकाण्ड की इस घटना में वास्तविक नुकसान की जानकारी हासिल करने के लिए कुछ समय लगेगा। संभावना व्यक्त की जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण यह हादसा घटित हुआ है।

अग्निशमन यंत्र भी नहीं थे दुरूस्त
रूद्रपुर । मध्य रात्रि पंतनगर स्थित ब्रिटानिया इण्डस्ट्रीज में लगी आग से करोड़ों रूपयों का नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हांलाकि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। परंतु इस घटना से फैक्ट्री की अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल भी खुलकर सामने आ गई है। बताया जाता है जिस समय फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लगी हुई थी और मौजूद लोग आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए थे उस दौरान फैक्ट्री परिसर में लगाये गये कई अग्नि शमन यंत्रों में आग बुझाने के लिए उपयोग में आने वाली गैस ही नहीं थी। जिस कारण आग बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.