बर्थडे पार्टी में साले की हत्या के मामले का खुलासा,जीजा समेत छह गिरफ्तार

0

नानकमत्ता। बर्थडे पार्टी में जीजा द्वारा साथियों के साथ मिलकर साले की हत्या के मामले का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए जीजा और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने श्मशान के निकट सड़क किनारे झाड़ियों में लकड़ी बांस के डंडे को भी बरामद कर लिया। बता दें गुरुवार को ग्राम सि(ानवदिया श्मशान घाट के समीप नगर पंचायत सफाई कर्मचारी सन्नी बाल्मीकि पुत्र पतरस के पुत्र राजवीर के बर्थडे पार्टी की खुशियां मनाई जा रही थी। बर्थडे पार्टी में सब रिश्तेदार भी शामिल हुए। पार्टी के दौरान दामाद प्रदीप पुत्र बनवारी लाल उर्फ मुनीम और उसके साथी संजय पुत्र पप्पू, विशाल पुत्र पप्पू, विकास पुत्र धर्मेंद्र, सूरज पुत्र बाबूराम, आकाश पुत्र राकेश बाल्मिकी बस्ती नानकमत्ता मंडी वार्ड नंबर सात निवासी का अजय कुमार और सन्नी पुत्र पतरस के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दमाद प्रदीप कुमार उसके साथियों ने साले अजय कुमार और सनी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। सन्नी के पैरों में डंडा मारकर घायल कर दिया। जब उसका भाई अजय कुमार उसको बचाने का प्रयास करने लगा तो उसके सिर पर डंडा मारकर घायल कर दिया, अजय कुमार लहुलुहान हो गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत के चलते घर में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने आनन-फानन में 108 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने अजय को मृत घोषित कर दिया। घटना से घर में कोहराम मच गया। पल भर में खुशियां मातम में छा गई। पुलिस को सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने घटनास्थल में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। मां शकुंतला पत्नी पतरस ने पुलिस को तहरीर सौंपकर खुलासे की मांग की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी खटीमा बीएस भंडारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव पुलिस कर्मियों की एक टीम गठित की गई। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा करते हुए नानकमत्ता बाल्मीकि बस्ती अनाज मंडी निवासी दामाद प्रदीप कुमार पुत्र बनवारी लाल, उसके साथियो संजय पुत्र पप्पू, विशाल पुत्र पप्पू, विकास पुत्र धर्मेंद्र, सूरज पुत्र बाबूराम,आकाश पुत्र राकेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर श्मशान घाट के निकट सड़क किनारे झाड़ियों से घटना में प्रयुक्त 6 डंडे भी बरामद कर लिये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302/147/ 1/ 48/149/ 323/ 504/मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां आरोपियों को जेल भेज दिया। पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव, एसआई दीवान सिंह बिष्ट एस आई संजय कुमार, एसआई दरबान सिंह, कांस्टेबल नवनीत कुमार, दिनेश चंद्र, लोकेश तिवारी, राजेश कुमार, दिनेश तिवारी मौजूद थे।
प्रेम विवाह में बाधक बनने पर की थी साले की हत्या
नानकमत्ता। जीजा द्वारा बर्थडे पार्टी के दौरान अपने साथियों संग मिलकर साले की हत्या कर दो वर्ष से सीने में दफन भड़ास निकाल ली। मृतक की बहन ने रोते हुये कहा कि उसके पति ने उसी सामने भाई की लाठी डण्डो से पीटकर हत्या की। 25 अगस्त की रात्रि सिद्वा नवदिया में शकुन्तला देवी के घर बच्चें के जन्म दिन की पार्टी चल रही थी। जन्म दिन की पार्टी में अजय व सन्नी ने अपने जीजा प्रदीप कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी मण्डी नानकमत्ता , और अपनी बहन नेहा को दावत के लिए बुलाया था। लेकिन शायद अजय को नही पता था कि बर्थडे पार्टी में आने वाले मेहमान बड़ी साजिश के साथ आ रहें है। प्रदीप के साथ ही उसके रिश्तेदार संजय पुत्र पप्पु,विशाल पुत्र पप्पु, विकास पुत्र धर्मेन्द्र,सूरज पूत्र बाबूराम, आकाश पुत्र राकेश भी गए थे। पता चला है कि अजय की बहन नेहा ने अपने परिजनों की रजामंदी के बिना प्रदीप से प्रेम विवाह कर लिया था। प्रेम विवाह के चलते प्रदीप व अजय के परिजनों में काफी समय तक बोल चाल बंद थी। लेकिन धीरे-धीरे दोनों परिवारों में संम्बध सुधरने लगे। प्रदीप की पत्नी नेहा ने बताया कि प्रेम विवाह के कुछ माह बाद उनका एक दूसरे के घर आना जाना शुरू हो गया था। इसी बजह से दोनों पार्टी में आएं थे। लेकिन उसे नही पता था पति उसके भाई अजय के प्रति बदले की भावना से आया था। पत्नी ने बताया कि पति ने भाई की लाठी डण्डो से पीटकर हत्या कर दी और दुसरे भाई सन्नी को भी घायल कर दिया। बताया जाता है कि आरोपियों ने पूर्व में ही पार्टी के स्थान से कुछ दूरी पर लाठी डण्डें आदि छिपा रखे थे और अजय से बदला लेने की भावना से पहले घर में झगड़ा किया फिर घर से बाहर लाकर अजय व सन्नी पर लाठी डण्डो से हमला कर दिया। जिसमें अजय की मौत हो गई। पार्टी के दौरान अपने साले की हत्या करने वाला जीजा प्रदीप व उसके कई साथी के साथ ही मृतक अजय का भाई सन्नी नगर पंचायत नानकमत्ता में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। इसलिए आरोपी प्रदीप व अन्य में खासा मेल जोल था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.