पचास हजार की स्मैक समेत एक गिरफ्तार
काशीपुर। नशे के खिलाफ चलाए अभियान के क्रम में कुंडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को दबोचकर तलाशी में उसके कब्जे से लगभग 50 हजार की स्मैक बरामद करने में सफलता पाई। कार्यवाही के दौरान पकड़े गए नशे के सौदागर के कब्जे से पुलिस को नगदी व इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक महकमे के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नवनियुत्तफ थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में सघन तरीके से चेकिंग अभियान चलाए हुए थी इसी दौरान पुराने ढेला पुल के समीप संदिग्ध हालत में चहलकदमी करते एक युवक को पुलिस ने शक के आधार पर धर दबोचा। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम मजार वाली रोड, खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई निवासी सचिन पाल पुत्र चंद्रपाल बताया। जामा तलाशी में उसके कब्जे से पुलिस को स्मैक की बिक्री के 350 रुपए व इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद हुए। पुलिस की कड़ी पूछताछ में गिरफ्तार नशे के सौदागर ने बताया कि मिलक रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी किसी भाई नामक व्यत्तिफ से स्मैक खरीद कर वह यहां फुटकर में लोगों को बेचा करता है। पुलिस को जानकारी देते हुए पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया नशे का सौदागर शातिर किस्म का है। उसके खिलाफ आईटीआई थाने में एनडीपीएस के तीन मामले दर्ज हैं। वह जमानत पर है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में मंडी चौकी प्रभारी मनोहर चंद्र के अलावा कांस्टेबल नरेश चौहान व त्रिलोक सिंह शामिल रहे।