डीआईजी भरणे ने शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों के लिए किया ड्रॉप बॉक्स का शुभारम्भ
कहा ड्राप बॉक्स में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर होगी त्वरित कार्रवाई
रूद्रपुर (उद संवाददाता) डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने आज शहर के अंबेडकर पार्क में लगाये गये ड्रॉप बॉक्स का शुभारम्भ किया। साथ ही उन्होंने शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों के लिए भी ड्रॉप बॉक्स पुलिस को प्रदान किये। पुलिस लाईन में आयोजित तीन दिवसीय 21वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता का आज पुरस्कार वितरण कर समापन हुआ। मुख्य अतिथि डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित कर उनका हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डीआईजी ने कहा कि ड्राप बॉक्स में कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत लिखकर डाल सकता है। ड्राप बॉक्स में मिलने वाली शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई की जायेगी। खासकर नशा, साईबर क्राइम और छेड़खानी को रोकने के लिए ये ड्रॉप बॉक्स लगाये जा रहे हैं। इसमें गोपनीय ढंग से शिकायत दी जा सकती है। फिलहाल छह बॉक्स लगाये जा रहे हैं। इसका शुभारम्भ प्रदेश में पहली बार रूद्रपुर में हो रहा है। सीओ स्तर के अधिकारी इसके नोडल अधिकारी होंगे। सीओ की जिम्मेवारी होगी कि प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें। डीआईजी ने कहा प्रायः देखने में आता है कि जनता अपने आस-पास हो रही महिला सम्बन्धी अपराध तथा नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की सूचना पुलिस को देना चाहती है परन्तु अपनी पहचान उजागर हो जाने के भय के कारण पुलिस को सूचित नहीं कर पाती है , जिस कारण ऐसे दोषियों को पकड़ना व उन पर प्रभावी अंकुश लगा पाना सम्भव नहीं हो पाता है । जनता से उनके आस-पास हो रहे महिला सम्बन्धी अपराध तथा नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की सूचना प्राप्त करने के लिए जिले भर में ऐसे चिन्हित स्थानों पर ड्रॉप बॉक्स लगाए जाऐंगे, जहां महिलाओं/बच्चियों से छेड़छाड़ तथा नशे से सम्बन्धित अपराध होने की प्रबल सम्भावना है । इस हेतु पूर्व में ही ऐसे संदिग्ध स्थानों को जनपद ऊधमसिंह नगर में चिन्हित कर लिया गया है। उत्तफ ड्रॉप बॉक्स में हेल्पलाइन नम्बर 112 एवं सम्बन्धित थाना प्रभारी का सरकारी नम्बर भी अंकित किया गया है ।उत्तफ ड्राप बॉक्स सम्बन्धित थानाध्यक्ष की एवं जनपद की एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की जिम्मेदारी पर होंगे । इनकी जिम्मेदारी होगी की प्रत्येक दिवस उत्तफ ड्रॉप बॉक्स को खोलकर उससे प्राप्त शिकायतों पर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करेंगे । ड्रॉप बॉक्स ऐसे स्थान पर लगाए जाऐंगे जो सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हों, जिससे कोई आपराधिक किस्म का व्यत्तिफ ड्रॉप बॉक्स को क्षति न पहुंचा सकें। ऊधमसिंह नगर के पश्चात कुमायूँ परिक्षेत्र के अन्य जनपदों में भी स्थान चिन्हित कर ड्रॉप बॉक्स लगाऐ जाऐंगे । इस अवसर पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, गुरमीत सिंह,एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, एसपी क्राइम अभय सिंह, संजय जुनेजा, पवन गाबा, सहित तमाम लोग मौजूद थे। पुलिस लाईन में आयोजित तीन दिवसीय 21वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता का आज पुरस्कार वितरण कर समापन हुआ। मुख्य अतिथि डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित कर उनका हौंसला बढ़ाया। समापन कार्यक्रम में पहुंचने पर खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट से डीआईजी को सलामी दी। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के पफाईनल मुकाबले हुए। डीआईजी ने कहा कि खेलों की जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसी प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का जज्बा देती है। उन्होने कहा कि प्रतियागिताए खिलाड़ियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाती है और आगे चलकर यही खिलाड़ी प्रदेश व देश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में उत्तराखण्ड पुलिस की टीमें बेहतर प्रदर्शन कर रही है। राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्तराखण्ड पुलिस की टीमें अपना शानदार प्रदर्शन कर मेडल लेकर आयेगी। अच्छी प्रतिभायें निकलकर आ रही है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। डीआईजी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल देकर सम्मानित किया। खेल प्रतियोगिताओं में नैनीताल की टीम चैंपियन रही। 31वीं वाहिनी पीएसी ने 6 से अध्कि मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी,एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, एसपी क्राइम अभय सिंह, सीओ यातायात आशीष भारद्वाज, सीओ संचार आरडी मठपाल,सीओ तपेश कुमार, इंस्पेक्टर पंतनगर राजेंद्र डांगी, पीआरओ विजेता साह, इंस्पेक्टर सलाउद्दीन,पीएसी के दल नायक एसएल कन्याल, श्याम पाल रावत,मंगल सिंह,दान सिंह, पुष्कर सिंह आदि भी मौजूद रहे।