मैट्रोपोलिस के फ्लैट में तीन हाईप्रोफाईल जुआरी पकड़े,चार छत से कूदकर हुए फरार
रूद्रपुर। गत रात्रि मुखबिर की सूचना पर पंतनगर थाना पुलिस ने नैनीताल मार्ग स्थित मैट्रोपोलिस कालोनी के एक फ्लैट में औचक दबिश देकर जुआ खेल रहे तीन हाईप्रोप्रफाईल जुआरियों को हजारों की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके अन्य साथी छत से कूद कर पुलिस टीम को चकमा देते हुए भागने में कामयाब हो गये। पुलिस ने पकड़े गये तीनों जुआरियों व मौके से 80 हजार से भी अधिक नगदी बरामद की है। यह मामला गत रात्रि से ही नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह डांगी वाहन चालक का0 योगेन्द्र पटवाल के साथ क्षंेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से मैट्रोपोलिस कालोनी में जुआ खेले जाने की सूचना मिली। जिस पर उन्होंने क्षेत्राधिकारी आशीष भारद्वाज व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सूचना दी तथा संबंधित घर की तलाशी लेने हेतु अनुमति ली। निर्देश मिलने पर थाना पंतनगर से उनि हेमचंद्र सिंह, कानि कृपाल सिंह, मनोज कुमार, अशोक कुमार, जीवन भट्ट तथा सिडकुल चौकी से ैमोहन चन्द्र भट्ट,ð का0 कृपाल सिंह, पंकज पोखरियाल मेट्रोपोलिस कालोनी पहुंच गये। पुलिस वालों द्वारा बताये गये घर के दरवाजे पर बने एक छेद से अंदर देखा तो कुछ लोग कमरे में गोल घेरा बनाकर बैठे थे उनके बीच में पैसे पड़े थे। ये लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं । पुलिस टीम ने दरवाजा खोला तो देखा कि सात व्यक्ति गोल घेरा बनाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस वालों को देखकर जुआ खेल रहे पांच व्यक्ति पीछे की बालकनी से नीचे कूद कर भागे। जिनमें से एक व्यक्ति जो कूदते समय चोटिल हो गया को पुलिस ने पकड़ लिया। बाकी अन्य चार व्यक्ति भाग गये । पुलिसकर्मियों ने दो जुआरियों को मौके पर पकड़ लिया पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता गौरव कुमार पुत्र स्व0 राम शरण दास निवासी ग्राम फाजलपुर महरौला व दिनेश कुमार पुत्र स्व0 कल्याण सिंह निवासी ग्राम फाजलपुर महरौला बताया तथा छत से कूदकर भागने की कोशिश करते पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम पंकज कुमार पुत्र स्व0 राम अवतार निवासी वार्ड18 दरिया नगर बताया। पूछने पर तीनों ने पुलिस को बताया कि यह फ्लैट युवराज का है जो कहीं बाहर गया है। आज पैसा कमाने के लालच में यहां पर जुआ खेल रहे थे । उन्होने अपने फरार साथियों के नाम सुरेंद्र, सुनील, वरूण व आशीष बताया। जो अपने पास पैसे भी ले गए हैं । तलाशी लेने पर पुलिस ने गौरव कुमार के पास से कुल चार हजार रुपये, दिनेश कुमार के पास से कुल तीन हजार पांच सौ रुपया तथा पंकज कुमार के पास से कुल 2820 रुपये बरामद किये। इसके अलावा मौके पर फड में पड़े कुल 71500 रूपये तथा मोबाईल अपने कब्जे में ले लिये। पुलिस ने पकड़े गये एवं फरार जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।