यूकेएसएसएससी परीक्षा घेटाले में शामिल जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार
देहरादून(उद ब्यूरो)। उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी परीक्षा घेटाले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एसटीएफ ने आज एक और गिरफ्रतारी की है। धामपुर स्थित अपने फ्रलैट पर अभ्यर्थियों को लीक हुए स्नातक स्तर के पेपर के सवाल हल कराने के मामले में एसटीएफ ने जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर से अवर अभियंता ललित कुमार को हिरासत में लिया था। वह सहारनपुर में जल संस्थान में तैनात है। लंबी पूछताछ के बाद आज उसे गिरफ्रतार किया गया। ललित राज शर्मा पेपर लीक के मास्टरमाइंड हाकम सिंह रावत के गिरोह का सदस्य है जिसने अपने धामपुर स्थित फ्रलैट में कुछ अभ्यर्थियों को लीक हुए पेपर के प्रश्न पात्र हल करवाए थे। दूसरी ओर एसटीएफ ने शुक्रवार को कुमाऊं व यूपी के अलग-अलग जिलों में टीमें भेजी हैं। अन्य आरोपितों की गिरफ्रतारी भी जल्द हो सकती है। इस मामले में अब तक 20 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। इस बहुचर्चित परीक्षा भर्ती घोटाले में मुख्यमंात्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त निर्देश दिये है। उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के पेपर लीक कराए जाने के प्रकरण में जो भी संलिप्त पाया जाएगा, वह बचेगा नहीं। प्रकरण की लगातार जांच जारी है। जब तक इसमें संलिप्त अंतिम व्यत्तिफ नहीं पकड़ा जाएगा, जांच जारी रहेगी। सरकार को इसके अलावा भी कोई अन्य जांच करानी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे। राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई परीक्षाओं में शामिल अभ्यर्थियों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है।