दो मासूम बच्चों के साथ महिला ने गटका जहर, मां बेटे की मौत

0

कुंडा थाना क्षेत्र के गंगापुर गुसाईं में हृदय विदारक घटना

काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गंगापुर गुसाईं में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते अपने दो मासूम बच्चों समेत खुद जहर गटक लिया फल स्वरूप महिला तथा उसके 2 वर्षीय पुत्र की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई जबकि बेटी की हालत काशीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में नाजुक बताई जा रही है। आज नायब तहसीलदार राकेश चंद्र की मौजूदगी में मां बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गंगापुर गुसाई निवासी राजा कुमार पुत्र रघुवीर ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व काशीपुर के मानपुर रोड बिजली घर के समीप निवासी चिन्हा सिंह की 30 वर्षीय पुत्री कुसुमलता से प्रेम विवाह कर लिया। पूर्व में कुसुमलता की शादी दढियाल उत्तर प्रदेश निवासी रामकिशोर नामक व्यक्ति के साथ हुई थी लेकिन वैचारिक भिन्नता के चलते कुसुम का दांपत्य जीवन अधिक दिनों तक सुखी नहीं रह सका और वह अपने दो बच्चों के साथ मायके चली आई। यहां रहते हुए उसका संपर्क राजा कुमार से हुआ। नजदीकी बढ़ने पर लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व से दोनों पति-पत्नी के रूप में साथ रहने लगे। लगभग एक माह पूर्व कुसुम ने एक बेटे को जन्म दिया। इस बीच सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। उसका पति राजा कुमार मजदूरी किया करता है। मृतका के पति ने बताया कि रोजाना की भांति गत मंगलवार को भी वह जब मजदूरी पर गया था इसी दौरान अपराहन बाद लगभग 3रू00 बजे उसे घटना की सूचना मिली। घर पहुंचने पर पता चला कि कुसुमलता ने 2 वर्ष के बेटे लाभ तथा 4 वर्षीय पुत्री दीपिका को जहर देने के बाद खुद भी विषाक्त गटक लिया। हालत गंभीर होने पर तीनों को तत्काल काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शाम लगभग 5रू00 बजे महिला व उसके पुत्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जबकि बेटी की हालत अस्पताल में नाजुक बनी है। मृतिका के पति का कहना है कि घर में कोई झगड़ा फसाद नहीं हुआ। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि यदि कारण कुछ भी नहीं था तो अकारण विवाहिता ने आखिर इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। यह सवाल अभी पुलिस के लिए यक्ष प्रश्न बना है हालांकि घटना के बाद से क्षेत्र में मामले को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.