हनी ट्रेपिंग गिरोह का भण्डाफोड़, तीन महिलाओं सहित पांच दबोचे

0

नानकमत्ता। हनी टैªपिंग में लोगों को फंसाकर ब्लैक मेल करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सरगना समेत तीन फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है जबकि गिरोह का एक सदस्य पूर्व से ही जेल में हैं। पुलिस को शिकायत मिली थी कि 25 मई 2022 को जयराम पुत्र इंद्रपाल प्रसाद निवासी अमरिया पीलीभीत अपने मित्र यशपाल के साथ मोटरसाईकिल पर बरा से खटीमा जा रहा था। बिज्टी चौराहा सितारगंज पर दो महिलाएं मिली जिन्होंने नानकमत्ता तक लिफ्ट मांगी। लिफ्ट लेने के बाद उक्त महिलाओं ने मोबाइल नंबर ले लिये और बात में अपनी मीठी मीठी बातों में फंसाकर दोस्ती कर ली। बाद में उसने मौसी के घर ग्राम बिडौरा मझोला में मिलने के लिए बुलाया। 25 मई 2022 को जयराम और यशपाल बिछौरा मझोला मे पहुंच गये। आरोप है कि वहां पहले मेहनमान नवाजी की गयी उसके बाद पांच छह व्यक्तियों को बुलाकर घर में बंधाक बना लिया और आरोप झूठे आरोप लगाकर जेल भेजने की धमकी देने लगे। उक्त लोगों ने तमंचे की नोंक पर जान से मारने की धमकी देते हुए 50 हजार रूपये देेने की मांग की। रूपये लेने के लिए जाने का बहाना बनाकर किसी तरह उन्होंने वहां से भगकर जान बचाई। वहीं इसी तरह का एक मामला दिनेश अग्रवाल पुत्र भीमराज अग्रवाल निवासी पीलीभीत मझोला के साथ भी हुआ। उसने शिकायत में बताया कि उसकी कपड़े की दुकान मेन मार्केट में है। उसके पास गीता नाम की महिला कपड़े खरीदने आती रहती थ्ी। जा उधार कपड़े लेकर जाती थी। उक्त लड़की ने फोन कर कहा कि एक महिला को भेज रही हूं वह कपड़े खरीदना चाहती है। जिसके महिला दुकान पर आई और तीन सूट लिये तथा 1500 रूपये उधार करके चली गई। अगले दिन से ही उक्त महिला का फोन आने लगा कहने लगी कि वह सिसईखेडा में आपकी मार्केट बनवा दूंगी आप मेरे पास आ जाओ। जिसके बद वह 10 जून 2002 को सिसईखेडा गया उक्त महिला सड़क पर मिली और घर लगी। कुछ देर बाद ही 5-6 लडके भी आ गये और मारपीट करने लगे। उन्होंने जेब से 10 हजार रुपये व मोबाईल फोन छिन लिया और दो लाख रुपये की मांग करने लगे। किसी तरह उसने उक्त लोगों से अपनी जान बचाई। दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुलासे के लिए टीमों का गठन कया था। लम्बी छानबीन के बाद पुलिस ने मामले में सिसई खेड़ा निवासी गुरविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह उर्फ कुलवंत सिंह पुत्र छवेग सिंह निवासी कैथुलिया नानकमत्ता सहित तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। तीनों महिलाएं नानकमत्ता क्षेत्र की हैं। गिरोह में गुराम सिंह एर्फ गामा उर्फ मामू निवासी हरैया नानकमत्ता, बूटा सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी बिचुआ भूड़, जैन्टी उर्फ गुरजन्ट सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी सिसईखेड़ा और गीता उर्फ सिमरन के नाम भी सामने आये हैं। इनमें से गुरनाम सिंह पहले ही जेल जा चुका है। अन्य की पुलिस तहाश कर रही है। फरार बूटा सिंह इस गिरोह का लीडर है। उसके खिलाफ नानकमत्ता में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.