पुरोला में तबाही: 10 दुकानें नदी में बही, एटीएम में 24 लाख रुपए कैश सहित 2 सुनार की दुकानें नदी में बह गईं

0

उत्तरकाशी/विकासनगर । उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में हो रही लगातार बारिश से कई इलाकों से तबाही की खबरें आ रहीं हैं। बुधवार रात से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने उत्तरकाशी के पुरोला में कोहराम मचाया है। यमुनाघाटी में बारिश ने बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। पुरोला के कुमोला रोड पर स्थित पीएनबी एटीएम सहित 10 दुकानें पानी के तेज प्रवाह में बह गईं। लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। लोगों के घरों और दुकानों में पानी और मलबा घुस गया है। नौगांव में देवलसारी खड्ड से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस तक कई घरों में मलबा घुसा हुआ है। नगर पंचायत नौगांव में देवलसारी गदेरे के उफनाने से नेशनल हाइवे पर भारी मलवा आया है जिसने सड़कों को बाधित कर दिया है। कुमोला खड्ड के उफनाने से पीएनबी के एटीएम सहित करीब 10 दुकानें बह गईं हैं। बताया जा रहा है कि एटीएम में 24 लाख रुपए कैश भी था। वहीं मलबे में बही 7 दुकानों में 1 पंजाब नेशनल बैंक का ATM, 2 सुनार की दुकानें, 1 खाने का होटल, 1ग्लोबल कम्प्यूटर की दुकान, 1 टेलर की दुकान व एक अन्य दुकान बही। दुकान मालिकों के नाम श्री अनिल टोडी निवासी पुरोला, डॉ अश्विनी बैरागी निवासी पुरोला, सूर्यपाल रावत निवासी पुरोला, मदन सिंह रमोला निवासी ग्राम ठकराली, तहसील पुरोला शामिल हैं इधर उत्तरकाशी में एनएच-94 (134) -धरासू और सिलक्यारा के बीच कई जगह मलबा आने से मार्ग बंद पड़े हैं। जिस पर सड़क खोलने का काम चल रहा है, बारिश लगातार मूसलधार बनी हुई है। वहीं गंगोत्री नेशनल हाईवेनेताला, पकौड़ा नाला, बन्दरकोट में मार्ग बंद पड़े हैं। बीआरओ और एनएच विभाग मार्ग खोलने में जुटा हुआ है। विकासनगर में  बुधवार पूरी रात्रि हुई तेज बारिश के चलते जौनसार के गांवों में जनजीवन चौपट हो गया है। यहां मसराड गांव में गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे गांव के पास बादल फट गया। जिससे यहां एक गोदाम में रखा सरकारी राशन बर्बाद हो गया। आटा चक्की घराट बह गए और छानीयां भी बह गईं। बादल फटने से बोल्डर के साथ मलबा गढेता गांव पहुंचा। यहां प्राथमिक विद्यालय का भवन धराशाही हो गया। गांव को भी खतरा हो गया है, मसराड गांव के लोग एक जगह पर एकत्रित हुए हैं। इसकी सूचना आपदा कंट्रोल रूम में दे दी है। चापनु के पास भी कालसी चकराता मोटर मार्ग पर तीन बजे बाद बादल फटने से एक खोखा बह गया। भारी बारिश ने देहरादून जिले में स्थित जौनसार-बावर के कई ग्रामीण इलाकों में जमकर तबाही मचाई है। भारी वर्षा के चलते क्षेत्र में जगह-जगह पहाड़ दरकने और नदी- नाले उफान पर होने से हाईवे समेत कई संपर्क मार्ग बंद हो गए है। सड़कों पर पहाड़ दरकने से भारी मलबा आने की वजह से यातायात संचालन ठप है। सीमांत क्षेत्र में कई ग्रामीण किसानों की कृषि भूमि फसल सहित तबाह हो गई। देहरादून-उत्तरकाशी और हिमाचल को जोड़ने वाले त्यूणी-पुरोला हाईवे, चकराता -मसूरी-त्यूणी हाईवे, जेपीआरआर हाईवे और अन्य कई मार्ग जगह-जगह क्षति ग्रस्त हो गए हैं।जिस वजह से से यातायात बाधित है। उधर त्यूणी, चकराता व कालसी तहसील क्षेत्र में अतिवृष्टि से कई ग्रामीणों के घरों में मलबा आ गया। वहीं पछवादून के लाइन जीवनगढ़ विकास नगर में तेज वर्षा के कारण कालिंदी अस्पताल के पास से रसूलपुर तक रिहायशी भवनों में जलभराव होने से लोग बेहाल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.