हादसे में राइस मिलर की मौत,पत्नी और बेटा गंभीर
देर रात्रि फीका पुल के समीप तेज रफ्तार कार जानवर से टकराई
काशीपुर। सड़क हादसे की चपेट में आकर देर रात कार सवार राइस मिलर की दर्दनाक मृत्यु हो गई। दुर्घटना में उसकी पत्नी तथा पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों की हालत काशीपुर के एक निजी अस्पताल में लगातार नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद सब आज परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना के वक्त मृतक सहारनपुर स्थित रिश्तेदारी से वापस घर लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला भूप सिंह जसपुर निवासी 43 वर्षीय मयंक बंसल पुत्र अरविंद बंसल की बंसल राइस मिल के नाम से राइस मिल है। वह राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है। बताया जा रहा है कि गत दिवस राइस मिलर मयंक बंसल अपनी पत्नी तथा पुत्र को स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूके 18 पी/5239 में बिठाकर रिश्तेदारी में सहारनपुर गए थे वापसी में गत बुधवार की देर रात्रि लगभग 9ः15 बजे तेज रफ्तार कार धर्मपुर चौकी क्षेत्र में फीका पुल के समीप अचानक तेज धमाके के साथ किसी जानवर से टकरा कर सड़क किनारे स्थित खेत में पलट गई। घटना के घटते ही मौके पर मार्ग से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों का मजमा लग गया। इस बीच किसी ने इसकी सूचना संबंधित पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल तीनों को तत्काल काशीपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां राइस मिलर मयंक बंसल ने जीवन मृत्यु से संघर्ष करते हुए कुछ ही देर में दम तोड़ दिया जबकि उनकी पत्नी एवं पुत्र का उपचार जारी है। मृतक के दो पुत्र हैं। निमिष 16 वर्ष तथा आदि 14 वर्ष। घटना के वक्त कार में मां के साथ उनका छोटा बेटा आदि था। अकस्मात घटी घटना को लेकर जसपुर क्षेत्र के व्यापारियों में शोक व्याप्त है। उधर मामले की जानकारी मिलने पर जसपुर के विधायक आदेश चौहान समेत तमाम गणमान्य लोग अंत्य परीक्षण के दौरान पीएम हाउस पहुंचे एवं परिजनों को ढाढस बंधाया।