लाखों की चोरी के मामले में एक गिरफ्तार, 50 ग्राम सोना बरामद

0

रूद्रपुर। लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर 50 ग्राम सोना बरामद किया है। मामले में तीन आरोपियों को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बता दें 21 जून को गंगापुर रोड ओशिस सिटी फेस-2 निवासी अजय कुमार पाठक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोरों ने घर का का ताला तोडकर सोने चांदी के आभूषण और 15 हजार की नगदी चोरी कर ली। इसके अलावा 19 जुलाई को कौशल्या इन्क्लेव निवासी वी0 मतियालागन पुत्र वेल्लासमय घर से लगभग 30 ग्राम सोना , 1 चैन , 1 जोडी टाप्स व नकद एक लाख की नगदी चोरी होने की सूचना दर्ज करायी थी। दोनों चोरियों के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बुधवार को खुलासा करते हुए बताया कि गठित टीम ने 25 जुलाई को घटना का अनारवण करते हुये प्रकाश में आये 4 अभियुक्तों में से तीन ब्रिजेश सक्सैना ,सुमित और रवि को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि एक अभियुक्त राजीव गंगवार पुत्र भौलाराम गंगवार निवासी केशवपुरम बहेडी जिला बरेली फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने शाहगढ चौराहा बहेडी से राजीव गंगवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक मंगलसूत्र, 50 ग्राम सोने का टुकडा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एक सोने का हार , 2 जोडी कान के झुमके ,2 सोने की चेन , 2 सोने की अंगूठी,1 सोने का मंगलसूत्र का पेंडल , 1 सोने का मंगलसूत्र , 1 जोडी कान के टाप्स आदि सामान लेकर सुमित और ब्रिजेश आये थे जिसमे से उसने एक अंगूठी तथा एक पेंडल, 1 मंगलसूत्र को छोडकर बाकी सभी सामान को गला दिया था तथा उसके लगभग एक महीने बाद सुमित , ब्रिजेश दोनो फिर उसके पास एक सोने की अंगूठी व एक जोडी कान के टाप्स लाये थे जिनको उसने किसी को सही दामो मे बेच दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.