खिड़की का ग्रिल तोड़कर दुकान से हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

0

जसपुर। खिड़की का ग्रिल तोड़कर दुकान से हुई लाखों की सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो शातिर किस्म के चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गई रकम का बड़ा हिस्सा बरामद कर लिया गया। मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्रधिकारी वीर सिंह ने बताया कि बाजार में उसकी पंजाबी कॉलोनी निवासी जोगिंदर कुमार उर्फ श्याम की मेन बाजार में अग्रवाल सभा के पास गुलशन कन्फेक्शनी के नाम से एजेंसी एवं होलसेल की दुकान है। गत रविवार की सुबह रोजाना की भांति जब कारोबारी दुकान पर पहुंचा तो तीसरी मंजिल की खिड़की की ग्रिल टूटी देख उसका माथा ठनक गया। उसने दुकान के अंदर जाकर देखा तो चार लाख रूपये की नगदी, तीस हजार रूपये का एक चेक वहां से गायब था। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम का गठन कर चोरों के पीछे लगा दिया गया। उधर, दूसरी और जब पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालना शुरू किया तो एक संदिग्ध व्यक्ति दुकान के अंदर घुसकर चोरी करते नजर आया। पुलिस ने चोरों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय कर दिये। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर गांधी पार्क के पास स्थित प्राईमरी स्कूल के समीप से दो लोगों को आपस से रूपयों का बंटवारा करते पुलिस ने घेराबंदी कर रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गये चोरों ने अपना नाम गांधी पार्क मौहल्ला जोशियान थाना जसपुर निवासी पंकज जोशी पुत्र जगदीश जोशी तथा दूसरे ने उपरोक्त मौहल्ला निवासी प्रदीप पुत्र राधे बताया। पुलिस ने पंकज जोशी के कब्जे से 86,204 रूपये तथा 30 हजार का चौक बरामद किया। तथा प्रदीप के कब्जे से 51,120 रूपये बरामद हुए। यहां बताना है कि पंकज जोशी के कब्जे से 2654 रूपये के सिक्के भी पुलिस ने बरामद किये। इस तरह कुल चुराए गए 1,37,324 रूपये पुलिस ने बरामद कर लिए। क्षेत्रधिकारी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना के वक्त एक बाहर खड़ा होकर रैकी कर रहा था तथा दूसरे ने तीसरी मंजिल का ग्रिल तोड़कर दुकान से रकम समेट ली। सीओ ने बताया कि चोरी करने के बाद दुकान में घुसे चोर ने थैले में नगदी भरकर तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया जिसे उसके साथी ने कैच कर लिया। सीओ ने यह भी बताया कि तीसरी मंजिल पर दुकान में चोरी कर रहा युवक घटना को अंजाम देते हुए फिसलकर गिर गया था जिसे उसे चोटें भी आईं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये पंकज जोशी व प्रदीप दोनों ही पूर्व में गंभीर धाराओं में जेल की हवा खा चुके हैं। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई सुरेन्द्र प्रताप बिष्ट, कौशल भाकुनी, कां. सुभाष कुमार, अवधेष कुमार, भुवन सिंह तथा अनुज वर्मा शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.