डीआईजी ने किया जूडो कलस्टर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
रुद्रपुर। 31वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय 21वीं प्रादेशिक अन्तर जनपदीय/वाहिनी पुलिस जूडो कलस्टर प्रतियोगिता-2022 का आज 31 पीएसी के प्रांगण में बैण्ड की मधुर धुनों के मध्य मुख्य अतिथि डा0 नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक, कुमांयू परिक्षेत्र द्वारा प्रीति प्रियदर्शिनी, सेनानायक 31पीएसी की उपस्थिति में शुभारम्भ किया गया। जिसके उपरान्त मुख्य अतिथि के समक्ष ताइक्वान्डो, एवं जूडो प्रतियोगिताओं के मुकाबले कराये गये। प्रथमबार सम्मिलित होने वाले पेंचक सिलाट खेल का प्रदर्शन भी किया गया। इस वर्ष से प्रथमबार उत्तराखण्ड पुलिस में फेन्सिंग एवं पेंचक सिलाट खेलों को सम्मिलित किया गया है। जिसमें इच्छुक खिलाडियों का ट्रायल लिया जायेगा।तीन दिनों तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड पुलिस जनपद वाहिनी की 17 टीमों के लगभग 280 महिला, पुरूष खिलाडियों द्वारा ताइक्वान्डो, वुशु, जूडो, कराते, जिम्नास्टिक प्रतियोगिता की विभिन्न वेट कैटेगिरी में प्रतिभाग किया जा रहा है। इस अवसर पर बिमल कुमार आचार्य उप सेना नायक, मनोज कुमार कत्याल एसपी सिटी, अभय कुमार सिंह एसपी अपराध एवं यातायात ऊधम सिंह नगर, राजेन्द्र सिंह कोश्यारी सहायक सेनानायक, शिविर पाल मनीष शर्मा, दलनायक शुक्रू लाल, हीरा सिंह जलाल, राधा थापा, खुर्शीद अली सूबेदार सैन्य सहायक ,पीसी गिरीश चन्द्र जोशी, कौशल नरेश साह, हयात सिंह, रमेश चन्द्र, स्वीटी रमन, पीसी विशेष श्रेणी होशियार सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह समेत सभी टीमों के टीम मैनेजर व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।प्रतियोगिताओं का समापन आगामी 8 अगस्त की सांय समय चार बजे प्रहलाद नारायण मीणा, पुलिस अधीक्षक विजिलेंस, हल्द्वानी सेक्टर द्वारा किया जायेगा।