वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,तीन गिरफ्तार
चोरी की सात मोटरसाईकिलें बरामद
जसपुर। लम्बे समय से पुलिस को चकमा दे रहे वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सात बाईकें बरामद की है। जिले में दोपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने और वाहन चोरों की गिरफ्तारी के आदेश दिये थे। जिसके तहत तहत जसपुर पुलिस ने पतरामपुर रोड के फ्लाई ओवर के पास वाहन चैकिंग के दौरान 1मोटर साईकिल को रोककर चैक किया गया जिसमें तीन लोग सवार थे। उक्त वाहन में नम्बर प्लेट नही लगी थी। संदेह होने पर उक्त वाहन के इंजन न0 व चैसिस न0 ई चालान मशीन मे सर्च किये गये तो उक्त वाहन मौ0 गौरी पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी इमरान चौक मौ0 नई बस्ती जसपुर का था। जबकि तीनो संदिग्ध उक्त वाहन के सम्बन्ध में सही जानकारी नही दे पा रहे थे। पूछताछ में तीनों ने अपने नाम बलविन्दर सिंह उर्फ बब्बू पुत्र चरन सिंह निवासी तुमडिया डॉम मालधन चौड नम्बर-2 ,मंगत सिंह पुत्र सिगाडा सिंह निवासी मालधन चौड नम्बर 2 और अमरु पुत्र सुरजीत विह निवासी मुबारकपुर थाना नौगाव जिला अल्वर राजस्थान हाल निवासी तुमडिया डॉम मालधन चौड बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर इन तीनो ने बताया कि उन्होंने यह मोटरसाईकिल पतरामपुर रोड जसपुर से 2 दिन पहले ही चुराई थी। मोटर साईकिल की चोरी के सम्बन्ध में थाना जसपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों से तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 2 नक्के, 1 प्लासनुमा कटर बरामद हुआ। जिनका प्रयोग ये लोग मोटर साईकिल चुराने में करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने उन्होंने काशीपुर,जसपुर, कुण्डा, रामपुर, रामनगर,पीरूमदारा आदि स्थानों से मोटर साईकिलें चोरी करने की बात कबूल की। उनकी निशानदेही पर चोरी की सात मोटरसाईकिलें बरामद हुई। जिनमें से तीन मोटर साईकिलें पीरूमदारा से चोरी की गयी थी। एक मोटर साईकिल काशीपुर क्षेत्र से चोरी की गयी थी।