स्थापना दिवस पर रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने किया पौधारोपण
रुद्रपुर। रुद्रपुर राइजिंग के चौथे स्थापना दिवस पर राइजिंग सदस्यों ने शहीद भगतसिंह राजकीय मह शविद्यालय में करीब 100 पौधे लगाए । इसके अलावा 78 यूके बटालियन एनसीसी के साथ मिलकर लोकबिहार कालोनी में स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक किया। रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर आज राइजिंग सदस्यों ने रुद्रपुर को ग्रीन सिटी क्लीन सिटी बनाने का संकल्प लेते हुए शहीद भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय में करीब 100 फलदार पौधे लगाए। इसके अलावा 78 यूके बटालियन एनसीसी के महाविद्यालय कैडेट्स के साथ मिलकर लोकबिहार कालोनी में रैली निकालकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।रैली में कैडेट्स ने स्वच्छ भारत से सम्बन्धी नारे लगाए,तथा दुकानों पर जाकर व्यापारियों से पोलोथिन का बहिष्कार करने तथा उपभोत्तफ़ाओं को कपड़े का थैला प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने की अपील की।बाद में एनसीसी कैडेट्स ने महावीर वाटिका में स्वच्छता अभियान भी चलाया। राइजिंग अध्यक्ष विजय आहूजा ने बताया कि राइजिंग टीम शीघ्र ही कल्याणी नदी से सटी बस्तियों के लोगों को नदी को साफ रऽने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाएगी।इस अवसर पर सचिन आनंद,अंकुर उपाध्याय, प्रदीप गुप्ता, मनोज पाठक,राजीव कामरा, सुनील आर्य, लेफ्रिटनेंट डाक्टर शलभ गुप्ता, मिंटू अरोरा,हरीश चौधरी, नरेश पाहूजा,मनीषा राय,पिंकी तिवारी, अभिनव गुप्ता, आलोक जैन,हरीश मेहंदीरत्ता, राजू बिष्ट, राम अधिकारी आदि मौजूद थे।