कारगिल विजय शौर्य दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा
बागेश्वर। कारगिल विजय शौर्य दिवस बडे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहीद स्मारक स्थल तहसील परिसर में मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव, जिलाधिकारी रीना जोशी, अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, कर्नल वीके उप्रेती, ब्लॉक प्रमुख गोविन्द दानू, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों व अधिकारियों द्वारा शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी व पुलिस की टुकडी द्वारा सलामी दी गयी। सैनिक कल्याण अधिकारी रणजीत सेठ द्वारा कारगिल युद्ध व शहीदों के पराक्रम पर प्रकाश ड़ाला। इसके उपरांत उपस्थित गणमान्य व्यक्तियो द्वारा तहसील परिसर में पौधारोण भी किया गया।
इससे पूर्व प्रात: 06.00 बजे भागीरथी बाईपास से क्रास कंट्री एवं 08:00 तहसील परिसर से स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एन0सी0सी0 कैडिट, एन.एस.एस. पीआरडी एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए नुमाईशखेत तक नारों के साथ प्रभातफेरी निकाली गयी।
इसके उपरांत स्वराज भवन में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों की प्रतिमाओं पर अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, जिलाधिकारी रीना जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, गोविन्द सिंह दानू, पूर्व विधायक कपकोट ललित फस्र्वाण, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, ले0कर्नल रणजीत सेठ सहित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा शहीद स्व0 नायक मोहन सिंह एवं शहीद स्व0 नायक राम सिंह बोरा के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर शहीद नायक राम सिंह बोरा की वीरांगना श्रीमती जानकी बोरा को मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव, जिलाधिकारी रीना जोशी व अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कंट्रीवाइड विद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, विवेकानंद, आनंदी एकेडमी, नेशनल मिशन स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज मण्डलसेरा के बच्चों द्वारा देश भक्त गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कियें गयें।
बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव ने जांबाज शहीद सैनिको को नमन करते हुए कहा कि हम भारत मां के संतान है। हम सभी को मिल-जुल कर देश हित में कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा उत्तराखंड वीरों की भूमि है, हमारे सैनिकों ने जब-जब मातृ भूमि को जरूरत पडी है शहादत देकर देश में जनपद व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने अमर शहीदों को श्रृद्धांजलि व नमन करते हुए कहा कि हमारी सेना ने अदम्य साहस से कारगिल युद्ध जीता, जिसमें प्रदेश के 75 वीर सैनिकों ने अपनी शहादत दी, जिसमें हमारे जनपद के 03 जांबाज सैनिक थे। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस शौर्य का प्रतीक है, हमारी सेना देश की सीमाओं पर दिन-रात तैनात होकर रक्षा कर रही है, इसलिए हम शांतिपूर्वक रह पा रहे है। वीर सैनिकों ने जो बलिदान दिया है उसे हम कभी भुला नही सकते। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सैनिको के साथ है उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जायेंगा। उन्होंने 13 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराने की अपील की। साथ ही उन्होंने जनपद को पॉलीथीन मुक्त करने में सहयोग की भी अपील की।
कार्यक्रम में बतौर अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने वीर सैनिको को नमन करते हुए सभी आगन्तुको का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीर सैनिकों की भूमि है। उन्होंने देश सेवा को सर्वोपरि बताते हुए युवाओं से देश सेवा हेतु आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने नगर की सफाई व पॉलीथीन मुक्त करने में सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में विवेकानंद विद्या मंदिर की मेघा जोशी प्रथम, कंट्रीवाइड विद्यालय के अमित लोहनी द्वितीय तथा विवेकानंद विद्या मंदिर की वैशाली पाठक तृतीय तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही कण्ट्रीवाइड पब्लिक स्कूल की बैदिही हरडिया, विवेकानंद की हर्षिता जोशी द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर की तनिषा काण्डपाल वहीं क्रास कंट्री में ओपन बालक वर्ग में प्रथम राहुल रावल,द्वितीय पवन जोशी व तृतीय नवीन सिंह राव तथा ओपन बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर ही सुहानी आर्या, द्वितीय सालनी कुमारी वहीं तृतीय स्थान पर रही निर्मला परिहार को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार वितरित कियें गये।