कारगिल के वीर बलिदानियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी श्रद्धांजलि
देहरादून/रूद्रपुर। कारगिल विजय दिवस पर आज प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत माता की आन, बान, शान की रक्षा के लिए अपना सर्वाेच्च न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन। कारगिल में देश के वीरों का सिंहनाद आज भी उसी वेग से गूंज रहा है। उन्होंने कहा भारतीय सेना ने हमेशा ही असाधारण काम किए हैं। कारगिल युद्ध कई रणनीतिकारों के लिए शोध का विषय है। अति विषम और विपरीत परिस्थितियों में ये युद्ध जीता गया। सैनिक पुत्र होने के कारण सैन्य परिवार की मनोस्थिति को अच्छी तरह समझता हूं। मैं बहुत छोटा था, तब सैनिकों का पार्थिव शरीर नहीं, बस बलिदान की बस सूचना आती थी। पर अटल बिहारी वाजपई की सरकार ने पार्थिव शरीर घर भेजने की व्यवस्था की। सेना सदियों सदियों से हमारी प्रेरणा रही है। उत्तराखंड के शूरवीर हमेशा देश के लिए बलिदान देने में आगे रहे हैं। देशभत्तिफ में वो मां की ममता, पत्नी बच्चों की चिंता, बहन की रखी का वचन सब पीछे छोड़ देता है। सैनिकों के समर्पण से सीख मिलती है। आज कोई हमारी तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता। कोई भी दुश्मन आंख उठाएगा तो उसे करारा जवाब मिलेगा। आज सेना गोली का जवाब गोले से देती है। सेना का मनोबल बढ़ा है। क्योंकि देश को एक सशत्तफ नेतृत्व मिला है। देश का मान, स्वाभिमान और सम्मान बढ़ा है। सैनिकों को सम्मानित करके खुद सम्मानित हुए हैं। अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में जोश है। सेना केवल वेतन का जरिया नहीं, बल्कि देशभत्तिफ,अनुशासन और पराक्रम का भाव है। कुमाऊं और गढ़वाल में भर्ती रैली होने वाली है। सरकार से जो भी सहयोग होगा हम करेंगे। इस दौरान सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। रूद्रपुर-पुलिस लाईन में आयोजित कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम में अमर जवान स्मारक पर कारगिल युद्ध मे शहीद हुए भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और बलिदान को याद करते श्रद्धाजंलि दी गयी। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा अपनी बहादुरी से कारगिल युद्ध मे दुश्मनों को खदेड़कर पुनः तिरंगा लहराने वाले शहीद वीर जवानों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। कारगिल दिवस उन शहादतों को याद दिलाता है जिनके कारण हम आजादीके वाता वरण की अनुभूति करते आ रहे हैं। देश ऐसे वीर जवान शहीदों का ऋणी रहेगा जिन्होंने माँ भारती के रक्षा के लिये अपने प्राणों का बलिदान दिया। विधायक शिव अरोरा ने कारगिल दिवस हमारे लिये एक प्रेरणा है जिसको आने वाले समय तक उन वीर जवानों की बहादुरी के लिये जाना जाता रहेगा। इस दौरान जिला अधिकारी युगल किशोर पन्त, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, एडीएम जय भारत सिंह, एडिशनल एसपी अभय सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर, सैनिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष खड़क सिंह कार्की आदि लोग मौजूद रहे।