कांग्रेस नेताओं ने ईडी कार्यालय में किया जोरदार प्रदर्शन: कांग्रेस अध्यक्ष माहरा,यशपाल आर्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता गिरफ्तार

0

देहरादून ( उद ब्यूरो) । कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सानिया गांधी को पूछताछ के लिये बुलाने के खिलाफ आज प्रदेशभर से पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने देहरादून स्थित राज्य प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया । गुरूवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने जबरन प्रदर्शन करने से रोक दिया।वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत की पत्नी श्रीमती रेणुका रावत भी कांग्रेस भवन पहुंची और विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई। मौके पर तैनात भारी पुलिस फोर्स ने धरना स्थल से नेताओं व सैकड़ों कार्यकर्ताओं उठा कर गिरफ्तार किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता सदन भुवन कापड़ी,विधायक श्रीमति अनुपमा रावत, वीरेंद्र जाती,महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रौतेला,युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमिततर भुल्लर,प्रदेश कांग्रेस प्रव्क्ता श्रीमती गरिमा मेहरा दसौनी सहित कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने ईडी की कार्यवाही को राजनीतिक दलो के खिलाफ मोदी सरकार की तानाशाही करार दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा भाजपा सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दल के नेताओं पर किये जा रहे उत्पीड़न के विरुद्ध प्रदर्शन जारी रहेगा। लोकतंत्र की आवाज़ को कुचलने की कोशिश कर रही भाजपाई सत्ता को देश माफ नहीं करेगा। उन्होंने राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन केंद्र सरकार से ईडी की मनमानी पर रोक लगाने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.