बीस हजार का ईनामी बदमाश पंजाब से दबोचा

0

रूद्रपुर। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने बीस हजार के ईनामी बदमाश को पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। पकड़े गये बदमाश ने मार्च 2021 में पुलिस टीम पर फायरिंग भी की थी। उस पर विभिन्न थानों में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जिले में वांछित और ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में बीस हजार के ईनामी बदमाश गुरबाज सिंह उर्फ मांडु पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गलकत्ती, गदरपुर की गिरफ्तारी के लिए एसओजी और विभिन्न थानों की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था। टीम ने गुरबाज सिंह उर्फ माडु को थाना सिटी जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। गुरबाज सिंह उर्फ मांडु ने 24 मार्च 2021 को गिरफ्तारी के लिए गयी संयुक्त पुलिस टीम पर ग्राम बिचुवा थाना नानकमत्ता में फायरिंग की थी और वही तमंचा अपने घर कलकत्ती थाना गदरपुर के किचन की छत के नीचे छुपा कर रखा था । पुलिस टीम ने मांडु की निशान देही पर तमंचा भी बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि गुरबाज सिंह बचपन से ही अपराधिक कार्यों में लिप्त हो गया था। पुलिस पर फायरिंग की घटना के बाद वह अपनी बहिन सीमा के घर जिन्द हरियाणा चला गया वहां विवाद होने पर फिर वह दूसरी बहिन सिमरन के घर पंचायती बस्ती थाना सिटी जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब में रहने लगा। गुरबाज सिंह के खिलाफ गदरपुर, दिनेशपुर, नानकमत्ता, केलाखेड़ा,मिलक खानम रामपुर आदि थानों में डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए बीस हजार का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गयी। पुलिस पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के अलावा,उपनिरीक्षक ललित बिष्ट ,जावेद मलिक कांस्टेबल राजेन्द्र कश्यप , नीरज भोज,जरनैल सिह जगदीश नगरकोटी, भूपेन्द्र आर्या आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.