गल्फार की लापरवाही ग्रामीणों पर भारी,जोरदार प्रदर्शन

लगातार शिकायतों के बावजूद क्यों नहीं होती गल्फार के विरूद्ध कार्यवाही ?

0

लालपुर। बरसात में गांव की गलियों, घरों और दुकानों में पानी भर जाने से ग्रामीणों ने गल्फार के िऽलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। शुक्रवार को ग्राम प्रधान संजय छाबड़ा के नेतृत्व में सभी ग्रामीण एकत्र हुए और गल्फार के िऽलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए निर्माण कार्यों में घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया । ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया तो सभी ग्रामीण मिलकर गल्फार के विरूद्ध आन्दोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ग्राम प्रधान संजय छाबड़ा ने कहा कि गल्फार कम्पनी द्वारा शिमला पिस्तौर में पुलिया का निर्माण पानी की निकासी को न देऽते हुए मात्र ऽानापूर्ति हेतु बनाई गयी है, साथ ही कई जगह नालियां नहीं बनी है और जहॉं जहॉं नालियां बनी हैं, वह चौक हो गयी हैं जिस कारण थोड़ी बरसात से ही गांव की गलियों, दुकानों व घरों में पानी घुस गया है जिससे ग्रामीणों व व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि इसकी शिकायत उन्होंने कई बार एसडीएम व गल्फार कम्पनी के अधिकारियों को की गयी परन्तु उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया जिसका ऽामियाजा सभी ग्रामीण भुगत रहे हैं । ग्राम प्रधान ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो वह सभी ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । इस मौके पर रामअवध, सुशीला, परविन्दर सिंह, शुभम, सन्नी, रामू, लाल चन्द, सुल्तान, शिव कुमार, अंशु, चन्दा, रामवती दर्जनों ग्रामीण आदि मौजूद थे ।

लगातार शिकायतों के बावजूद क्यों नहीं होती गल्फार के विरूद्ध कार्यवाही ?
लालपुर। लगातार क्षेत्र के कई ग्रामों से अधूरे निर्माण, पानी निकासी, रोड लाईट आदि को लेकर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने शासन को शिकायत कर गल्फार की लापरवाही के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है किन्तु हमेशा शासन मात्र ऽानापूर्ति कर कार्यवाही नहीं करता है जिसका ऽामियाजा क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों को भुगतना पड़ रहा है। शिमला पिस्तौर में अधूरे निर्माण से जहां जलभराव की स्थिति आ गयी है, वहीं लालपुर में न तो आज दिन तक रोड लाईटें चालू की गयीं है, जिस कारण रात्रि में आये दिन हादसा होने की आशंका बनी रहती है । गल्फार की लगातार लापरवाही से शासन प्रशासन भी अवगत होता रहा है किन्तु इनके िऽलाफ सख्त कार्यवाही न होने से क्षेत्र की जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
आिऽर कब जलेंगी लालपुर की लाईटें ?
लालपुर। कई महीनों से लगातार ग्रामीणों के रोष जताने के बावजूद भी गल्फार कम्पनी के कर्मी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं । उनका ध्यान सिर्फ टोल वसूली पर है । सड़क हादसों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता । एसडीएम व विधायक द्वारा भी गल्फार के अधिकारियों को शीघ्र ही लालपुर में लाईटें चालू करने के निर्देश दिये गये किन्तु मात्र आश्वासन का लॉलीपॉप देकर गल्फार अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से बच रहे हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.