एसएसपी ने एंबुलेंस मंगवाकर घायल सिपाही को उपचार के लिए हल्द्वानी भिजवाया

0

रूद्रपुर। बीते दिनों पुलिस लाईन में बोलेरो सवार दबंगों के हमले में घायल कांस्टेबल लक्ष्मण अचानक जिला अस्पताल से पुलिस कार्यालय पहुंच गया और एसएस पी से जिला अस्पताल में उपचार ठीक से नहीं होने की शिकायत की। जिस पर एसएसपी ने एंबुलेंस मंगवाकर घायल सिपाही को उपचार के लिए हल्द्वानी भिजवाया। बता दें बीते दिनों पुलिस लाईन में जा रहे बुलेरो सवार चार युवकों को रोकने पर युवकों ने गेट पर तैनात कांस्टेबल लक्ष्मण पर हमला कर दिया। इस दौरान ज्वलनशील पदार्थ से सिपाही बुरी तरह झुलस गया। घायल सिपाही को पुलिस कर्मियों ने जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां सिपाही का उपचार चल रहा था। बीती शाम घायल लक्ष्मण अचानक जिला अस्पताल में चिकित्सकों को बताये बिना अस्पताल से एसएसपी दफ्तर पहुंच गया। जहां एसएसपी से मिलने जा रहे सिपाही को पुलिस कर्मियों ने रोककर एक कमरे में बैठा दिया। सिपाही की पत्नी उसके पास पहुंच गई। दर्द से कराह रहे सिपाही ने एसएसपी से जिला अस्पताल में इलाज ठीक ढंग से न होने की बात कही। उसका कहना था कि डॉक्टर उसे देखने नहीं आ रहे है। इस पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सिपाही को जूस पिलाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोन कर एम्बुलेंस मंगवाई और बेहतर इलाज के लिए सिपाही को हल्द्वानी रेफर करवाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.