मोटर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 दबोचे
शीपुर। कोतवाली पुलिस ने चोरी की पांच मोटरों के साथ 7 मोटर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने आज यहाँ मोटर चोर गैंग के सदस्यों के पकड़े जाने का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कि क्षेत्र में लंबे समय से खेतों व घरों में लगी पानी की मोटर चोरी के मामले बढ़ रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी ने इस संबंध में पुलिस को निर्देश दिए कि टीम बनाकर इन घटनाओं पर रोक लगाने के साथ साथ चोरी में लिप्त लोगों का सुराग लगा कर उन्हें गिरफ्तार करे। एसएसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने 15 जुलाई को चौकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोहित पुत्र अतुल कुमार निवासी भीमनगर काशीपुर लखविन्दर सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी महतावन थाना बाजपुर, अमनदीप सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी बज्जर पटटी थाना काशीपुर , अनुज कश्यप पुत्र नन्हें निवासी गढ़ी इन्द्रजीत थाना काशीपुर, रोहित पुत्र श्री कमल सिंह निवासी केलामोड़ मशरूम फार्म के पास काशीपुर, सुधांशू पुत्र धर्मी निवासी बज्जरपटटी थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर को गंगाडेरी के सामने से गिरफतार किया गया। पुलिस के पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग मोटर साईकिल प्लेटिना नम्बर यूके 06- एएम-1886 तथा मोटर साईकिल स्पलैण्डर यूके. 18-एच-4916 से मोटर मोटर चोरी की है।पकड़े गए चोरों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि चोरी की मोटर उन्होंने गुडडू कबाड़ी पुत्र किशोरी लाल निवासी गीता कालोनी काशीपुर को बेच दी। अभियुक्तों की निशानदेही पर गुडडू कबाड़ी से चोरी 05 मोटरें तथ घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल बरामद की गयी।