छात्रवृत्ति घोटाले का फरार आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। छात्रवृत्ति घोटाले में दो सालों से फरार चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी अपराधी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में उत्तराखंड में छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया था। हाईकोर्ट के आदेश पर एसआईटी गठित कर जांच करवाई गई थी। एसआईटी की जांच में कुछ विद्यालयों की ओर से छात्रवृत्ति को फर्जी तरीके से प्राप्त कर गबन करना सामने आया। जिला हरिद्वार के थाना सिडकुल में वर्ष 2019 में एन पावर एकेडमी, रानीपुर मोड हरिद्वार के निदेशक राहुल विश्नोई निवासी आवास विकास )षिकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। वह तब से फरार चल रहा था। राहुल बिश्नोई के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला हरिद्वार की ओर से 15 हजार ईनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ ने गुरुवार को उन्हें मोहिनी रोड, देहरादून से गिरफ्तार किया। आरोपित पर छात्रों की 25 लाख रुपये की छात्रावृत्ति गबन करने का आरोप है।