देहरादून में तीसरा नया विधानसभा भवन बनाने की योजना उत्तराखंड द्रोही कदम: हरीश रावत

0

देहरादून(उद संवाददता)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने देहरादून में तीसरा नया विधानसभा भवन बनाए जाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हरीश रावत ने देहरादून में नए विधानसभा भवन बनाए जाने को फाॅरेस्ट क्लीयरेंस देने को उत्तराखंड द्रोही कदम बताया है।हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है। उसमें उन्होंने देहरादून में नया विधानसभा भवन बनाए जाने की योजना पर सवाल उठाए हैं।हरीश रावत ने लिखा है कि साल वर्ष 2013 में जब तत्कालीन मंत्रिमंडल ने गैरसैंण- भराड़ीसैंण में विधानसभा भवन बनाने का निश्चय किया, उसी दिन देहरादून वापस आकर कुछ लोगों ने एक दूसरे विधानसभा भवन और सचिवालय निर्माण के षडड्ढंत्र की नींव भी रखी और भारत सरकार से वन भूमि की क्लीयरेंस मांगी। हरीश रावत आगे लिखते हैं कि, प्रबल जीत के जश्न में डूबी हुई भाजपा और उनके जश्न से खुश हो रहा उत्तराखंड, को अनजान में रखकर इस वन भूमि के एक और विधानसभा भवन सचिवालय आदि निर्माण के लिए अनुमति प्राप्त कर दी गई है। पहले से ही भाजपा की नई सरकार के धोखे से कि भराड़ीसैंण में बजट सत्र आहूत न करने और ग्रीष्मकालीन राजधानी को महज एक धोखा बनाकर छोड़ देने से सुलग रही आग को यह प्रचंड आग में बदलने वाला कदम जिसने भी उठाया है और जिसके भी कहने पर यह उठाया गया है जो भी शत्तिफयां इस षडड्ढंत्र के पीछे हैं, वह वर्तमान सरकार की हितैषी है या नहीं है, मैं नहीं जानता। मगर वह उत्तराखंड के द्रोही अवश्य हैं। देहरादून के रायपुर इलाके में लगभग 60 हेक्टेयर भूमि पर नया विधानसभा भवन और सचिवालय भवन बनाने के लिए केंद्र ने फाॅरेस्ट क्लीयरेंस दी है। इसके बाद अब राज्य में तीसरा विधानसभा भवन बनाने की तैयारी की चर्चा भी होने लगी है। राजधानी देहरादून में मौजूदा विधानसभा भवन का भवन राज्य निर्माण के समय सीडीओ भवन हुआ करता था। आनन फानन में राज्य निर्माण के बाद उसे ही विधानसभा भवन का रूप दे दिया गया। इसके बाद राज्य का नया विधानसभा भवन गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण में बनाया गया। भराड़ीसैंण में बना विधानसभा भवन जहां बेहद भव्य है वहीं इसे बनाने में लगभग 150 करोड़ रुपए का खर्च आया। यहां विधायकों के रहने के लिए आवास भी बनाए गए हैं। ये दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित विधानसभा भवन है। मौजूदा सरकार और विधानसभा के स्तर पर भवन निर्माण को लेकर दिलचस्पी दिखाई दे रही है। यही वजह है कि यह मसला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। जानकारों के मुताबिक, खुलकर पैरवी इसलिए नहीं हो रही है कि सरकारों को हमेशा से ही तीन-तीन विधानसभाओं के औचित्य और पहाड़ बनाम मैदान के सियासी सवालों का सामना करना पड़ सकता है। देहरादून में राज्य की तीसरी विधानसभा बनाने की राह में अभी पर्यावरणीय स्वीकृति का पेंच फंसा है। रायपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित विधानसभा भवन के निर्माण के लिए राज्य सरकार को करीब 60 हेक्टेयर भूमि ट्रांसफर हो चुकी है। शेष भूमि के लिए अभी केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अंतिम मंजूरी नहीं मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.