आश्वासन पर अभाविप की भूख हड़ताल समाप्त
महाविद्यालय में आंदोलनकारियों को विधायक, प्राचार्य, एसडीएम और तहसीलदार ने पिलाया जूस
रुद्रपुर,27 जुलाई। चार सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीयविद्यार्थी परिषद द्वारा सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में की जा रही भूख हड़ताल आज विधायक एवं प्राचार्य द्वारा दिये गये आश्वासन के पश्चात समाप्त कर दी गयी। विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ प्राचार्य डा- जीएस बिष्ट, तहसीदार अमृता शर्मा व एसडीएम युक्ता मिश्रा ने भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों कमलेश मण्डल, रचित सिंह, सौरभ राठौर, कृष्ण प्रकाश यादव को जूस पिलाकर उनका आंदोलन समाप्त कराया। श्री ठुकराल ने बताया कि महाविद्यालय में एमएएसी में जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित व सांख्यिकी की कक्षाओं के लिए आगामी 10अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी। साथ ही एमए में योग की कक्षा प्रारम्भ करने के लिए भी शीघ्र प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में सेमेस्टर प्रणाली बंद करने के संदर्भ में विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता की जायेगी साथ ही महाविद्यालय में सभी छात्र छात्रओं को प्रवेश के लिए भी प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने आंदोलित छात्रें को भरोसा दिया कि वह स्वयं छात्र छात्रओं की मांग पूरा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रयास करेंगे और देहरादून जाकर मुख्यमंत्री के समक्ष भी छात्रें की मांगों को रखेंगे। उन्होंने छात्र नेताओं को भी इस दौरान अपने साथ चलने की अपील की। इसे दौरान प्रो- पीएन तिवारी, प्रो- वाईके शर्मा, शम्भूदत्त पांडे सहित गोपाल पटेल, विपिन पांडे, महेश आचार्य, भरत, राहुल गुप्ता, राहुल बिष्ट, संजीव मौर्य, हैप्पी, विशाल, सुरेश, कमल पोपली, कमलेश मंडल, इमरान, संदीप दिवाकर,राज गंगवार, सचिन गंगवार, प्रिया शर्मा, निशा, पूजा, नीलम, प्रीती, प्राची, श्वेता, नकुल कैड़ा, कुणाल रस्तोगी, दीपक, व रोहित सहित तमाम छात्र छात्रएं मौजूद थे। छात्र नेताओं ने विधायक व प्राचार्य को दो टूक शब्दों में कहा कि यदि आगामी 10अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं की गयी तो वे 11अगस्त से महाविद्यालय परिसर में भूख हड़ताल पुनः प्रारम्भ कर देंगे।