गणेश गोदियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

0

देहरादून। पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बदरी-केदार मंदिर समिति के सदस्य द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की मांग को लेकर मुख्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा। रविवार को गणेश गोदियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने उनके विरु( बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का अध्यक्ष रहते लगाए आरोपों के साथ ही कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पर लगाए जा रहे आरोपों जांच कराने की मांग की। उन्होंने मांग की कि उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की अध्यक्षता में गठित अलग-अलग समितियों से जांच कराई जाए। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने कहा कि यदि बदरी-केदार मंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी द्वारा कांग्रेस नेता एवं समिति के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल पर लगाए गए आरोप निराधार हैं, तो इसे लेकर कांग्रेस के भीतर और बाहर इतनी बौखलाहट क्यों है।जुगरान ने कहा कि इस विषय पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की प्रेस कांÚेंस से लगता है कि इन आरोपों के बाद कांग्रेस बौखलाहट में है और सहमी हुई है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल पाक-साफ हैं तो कांग्रेस को बताना चाहिए कि वह सहमी क्यों है। उन्होंने गोदियाल की शिक्षा, संपत्ति को लेकर भी प्रश्न उठाए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.