भारी बारिश के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर

0

हल्द्वानी/रूद्रपुर। मौसम विभाग द्वारा दी गयी भारी से भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। आपदा से निपटने के लिए प्रशासन ने तमाम तैयारियां की है। जान माल के नुकसान की संभावना को देखते हुए आज नैनीताल और उधम सिंह नगर में खतरे वाले स्थानों पर पुलिस ने मुनादी कराकर आस पास के लोगों को सचेत किया। नैनीताल पुलिस ने लोगों से नदी के आस पास न जाने की अपील की गयी। साथ ही वाहन चालकों से भी सावधानी पूर्वक यात्रा करने और अधिक बारिश होने पर सुरक्षित जगह पर रूकने की अपील की गयी। पुलिस ने मुनादी करते हुए वाहन चालकों को चेताया कि किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाले चट्टानों या पहाड़ के आसपास ना रुके अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करने पर विचार करें। साथ ही पुलिस ने नदी-नालों के किनारे बसे स्थानीय निवासियों को सुरक्षा के दृष्टि से नदी-नालों के किनारे ना जाने की एडवाइजरी जारी की। वहीं रूद्रपुर समेत जनपद के कई स्थानों पर भी नदी नालों का जल स्तर बढ़ने के चलते पुलिस ने मुनादी कराकर लोगों को अलर्ट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.