नानकमत्ता में तीसरे दिन भी गरजी जेसीबी

0

नानकमत्ता। नगर के ऽटीमा मार्ग पर नगर पंचायत के ईओ विजय बिष्ट की नेतृत्व में तीसरे दिन शुक्रवार को जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान व्यापारियों द्वारा नालियो पर बनाये गये स्लैब को हटाया गया। उपजिलाधिकारी निर्मला बिष्ट के निदेश पर व्यापारियों ने नालियो के ऊपर टीनशेड भी हटा लिये। नगर पंचायत के ईओ ने गुरुद्वारा मार्ग पर ठेला व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि दुकानों के आगे ठेला फड लगया तो उसके िऽलाफ कानूनी कार्य वाही की जायेगी।लगातार हो रहे अतिक्रमण अभियान के तहत लघु उधोग पूरी तरह से ठप्प रहा। रूक रूक के हो रही बरसात मे व्यापारियों को भारी परेशानी उठानी पड रही है। नगर के मुख्य चौराहे पर व्यापारी शाम तक को मोहलत माागते रहे मगर प्रशासनिक अधिकारी ने उनकी बात नहीं सुनी। ंजेसीबी चलाकर नालियो के ऊपर किया गया पक्का निर्माण ध्वस्त किया। नालियो के स्लैब न होने से रात्रि व्यापारी का पुत्र नाली में गिर गया पास मे ऽड़े व्यापारियों ने उसे नाली से बाहर निकला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.