बरसाती नाले में कार बहने से 9 पर्यटकों की मौत

0

रामनगर। शुक्रवार की सुबह ग्राम ढेला के समीप स्थित बरसाती नाले में पानी के तेज बहाव में एक कार बहने के कारण कार में सवार 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि कार में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार की देर शाम पर्यटकों का एक दल ग्राम ढेला में स्थित एक रिसोर्ट में रुका हुआ था। शुक्रवार की सुबह 10 लोग वापस जा रहे थे। इसी बीच ढेला में बरसाती नाले में पानी का बहाव अचानक बढ़ने के कारण कार पानी में बहते हुए नीचे गिर गई। कार में सवार एक महिला किसी तरह बाहर निकल कर सड़क पर पहुंची और उसने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वही कॉर्बेट पार्क के ढेला पर्यटन जोन में पर्यटकों को भ्रमण कराने वाले कई जिप्सी चालक भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने नीचे गिरी कार में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया तो यह लोग 4 लोगों के शव ही निकाल पाए। जबकि 5 शव गाड़ी के अंदर ही फस गए गाड़ी में फंसे पांचों शवो को कई घंटों की मशक्कत के बाद गाड़ी के दरवाजे तोड़ने व काटने के बाद बाहर निकाला गया इस दुर्घटना में 6 महिलाएं व तीन पुरुषों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम गौरव चटवाल, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी के साथ ही दमकल विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। मृतकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। दुर्घटना में घायल महिला का नाम नाजिया पत्नी साने आलम निवासी ठाकुरद्वारा उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है। यह भी बताया जाता है कि उत्तफ घायल महिला कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर की रहने वाली है। प्रशासन घायल महिला से घटना की जानकारी लेने में जुटा हुआ है। मृतकों में भी कुछ युवतियां रामनगर क्षेत्र की बताई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.