बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर दो वाहन खाई में गिरने से चार की मौत

0

देहरादून। बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हनुमान चट्टी के पास एक कार 300 मीटर खाई में गिर कर अलकनंदा नदी में समा गई। दो महिलाओं समेत तीन लोगों के मरने की खबर है। मृतकों में उत्तराखण्ड पुलिस की एम महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं। वहीं एक अन्य कार दुर्घटना में एक की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात महिला कांस्टेबल प्रेमलता,उत्तर प्रदेश निवासी 27 वर्षीय मोना,पौड़ी गढ़वाल निवासी 33 वर्षीय अरुण कुमार आदि लोग कार में बद्रीनाथ से नीचे की ओर आ रहे थे। बताया गया है कि बद्रीनाथ से मात्र चार किमी की दूरी पर ही वाहन अनियंत्रित होकर तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरने के बाद अलकनंदा में समा गया। घटना की सूचना सुबह मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। गहरी खाई व चट्टान तथा बारिश व कोहरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद एसडीआरएफ टीम को कार के कुछ पार्ट्स और दो शव दिखाई दिए। एसडीआरएफ टीम द्वारा उत्तफ दोनों शवों को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। ये दोनों ही शव कार से दूर थे। माना जा रहा है कि कार के खाई में गिरने के दौरान इन लोगों ने निकलने की कोशिश की होगी या फिर कार के गिरने के दौरान ये खुद ही कार से बाहर छिटककर आ गए होंगे। चूंकि इस हादसे में गाड़ी लगभग 300 मीटर नीचे खाई में गिरी और फिर नदी में समा गई। लिहाजा तीसरी महिला की भी मौत होने की आशंका है। वही ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गूलर-व्यासी के बीच एक कार लगभग 30 मीटर खाई मे गिर गई। दुघर्टना में एक यात्री की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। यह सभी बदरीनाथ के दर्शन कर कोलकाता लौट रहे थे। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि दुर्घटना सोमवार रात की है। स्थानीय पुलिस की ओर से मिली सूचना के बाद एसडीआरएफ ढालावाला में तैनात टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू करने पहुंची। कार हादसे में निशांत (22 वर्ष) निवासी गजियाबाद उत्तर प्रदेश की मौत हुई है। घायलों में वर्षा (25 वर्ष) पुत्री शेर सिंह निवासी-दिल्ली, संगीता दास अधिकारी पुत्री नरेन्द्र नाथ अधिकारी निवासी चाई फाईन ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश, अंकित निवासी गजियाबाद उत्तर प्रदेश (चालक) शामिल है। घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.