रक्तदान कर दिवंगत पुलिस कर्मी को दी श्रद्धांजलि
डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने भी किया रक्तदान
रूद्रपुर। एसटीएफ के दिवंगत जवान स्व. प्रमोद सिंह रौतेला की स्मृति में सोमवार को एसटीएफ और साईबर सेल की ओर से सिडकुल चौक पर श्रद्धांजलि सभा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ ही विभिन्न राजनैतिक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी। रक्तदान शिविर में पुलिस जवानों सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों और सिडकुल कर्मियों ने भी रक्तदान किया। बता दें एसटीएफ के जवान प्रमोद सिंह रौतेला का 13 जून को आकस्मिक निधन हो गया था। उधम सिंह नगर में लम्बे समय तक तैनात रहे प्रमोद सिंह रौतेला मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के थे उनके निधन से पुलिस विभाग के साथ ही आम जनमानस में भी शोक की लहर दौड़ गयी थी। प्रमोद रौतेला की स्मृति में आज सिडकुल चौक पर विशाल श्रद्धांजलि सभा और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगण्याल,एसएसपी डा मंजूनाथ टीसी समेत कई पुलिस अधिकारियों एवं राजनैतिक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों लोगों ने स्व. प्रमोद रौतेला को श्रद्धांजलि दी। रौतेला की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन भी हुआ। जिसमें पुलिस जवानों के साथ ही बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों और सिडकुल कर्मियों ने भी रक्तदान किया। इस दौरान डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने भी रक्तदान किया। समाचार लिखने तक 160 लोग रक्तदान कर चुके थे। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक और जिला अस्पताल की टीम के साथ ही विभिन्न संस्थाओं ने भी सहयोग किया। दिवंगत जवान को श्रद्धांजलि देने वालों में विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ सिटी अभय सिंह,सीओ एसटीएफ पूर्णिमा गर्ग, अभियोजन अधिकारी दुर्गेधन जंगपांगी,इंस्पेक्टर पंतनगर राजेंद्र डांगी, एसटीएफ प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह, यातायात निरीक्षक विजय विक्रम, सीपीयू प्रभारी राकेश बिष्ट, इंस्पेक्टर बीएस बृजवाल, साइबर सेल कुमाऊं यूनिट प्रभारी एलएम जोशी, एस आई अनिल उपाध्याय, एसआई केजी मठपाल, एसआई विनोद जोशी,एसआई देवेन्द्र राजपूत,चौकी प्रभारी सिडकुल पंकज कुमार,एसआई सीपीयू सतपाल पटवाल, ट्रेफिक एएसआई नारायण जोशी, कांस्टेबल मनोहर सिंह परवाल, सुमित प्रताप सिंह,मन मोहन, प्रवीण गोस्वामी ,भारत भंडारी, जीवन कुमार, नवीन मर्ताेलिया, शैलेन्द्र कुमार,जगपाल सिंह, समेत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय, मनोज छाबड़ा, विशाल जुनेजा, पवन जुनेजा, सुरेश परिहार,संजू बेदी,किरन विर्क,सीपी शर्मा, योगेश कुमार समेत तमाम मीडिया कर्मी भी शामिल थे।