जहर खाने से विवाहिता की मौत

0

रामनगर। संदिग्ध हालातों में एक महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। मामले में मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज ना देने के आरोप में अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी है। उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र की 23 वर्षीय सना परवीन का विवाह करीब 4 वर्ष पूर्व ग्राम उदयपुरी चोपड़ा पीरु मदारा निवासी इंतखाब आलम के साथ हुआ था। आरोप है कि सना परवीन के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसे आए दिन प्रताड़ित करने के साथ ही उसके साथ मारपीट करते थे तथा कई बार उसे घर से भी निकाल दिया था। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज में गाड़ी और पैसे की मांग करते थे । बताया जाता है कि शनिवार रात सना परवीन ने संदिग्ध हालातों में विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाए थे जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था। इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। रविवार को तहसीलदार बीसी पंत की मौजूदगी में मृतका के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की गई तथा शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में मृतका की मां शमा परवीन ने आरोप लगाते हुए कहा कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी पुत्री को जहर देकर उसकी हत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में तहसीलदार बीसी पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और महिला की मौत विषैले पदार्थ का सेवन करने से हुई है उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.