किसान से मटर की फसल की रकम हड़पने वाले दो आढ़ती फंसे

0

रुद्रपुर,27 जुलाई। नवीन मंडी डेलापीर बरेली के दो आढ़तियों के खिलाफ 8 लाख रूपए से भी अधिक की मटर खरीद करने के पश्चात भुगतान न करने पर न्यायालय के आदेश पर रपट दर्ज करायी गयी है। दर्ज रपट में कमलजीत सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह ने कहा है कि गत 11 नवम्बर 2016 की सायं वह ट्रैक्टर ट्रालियों में मटर भरकर बगवाड़ा मंडी रूद्रपुर में बेचने के लिए आया था और समीप ही स्थित धर्मकांटे पर मटर तोल रहा था। इसी दौरान दो व्यक्ति उसके पास आये और उन्होंने अपना नाम पता मुकेश पुत्र भगवानदास निवासी राजेंद्रनगर बरेली व एलके सक्सेना निवासी प्रेमनगर बरेली बताया।उनका कहना था कि उनकी नवीन मंडी डेलापीर बरेली में आढ़त है और मटर खरीदने यहां आये हैं। उन्होंने कमलजीत को 800रूपए प्रति क्विंटल खरीदने की बात कही। सहमति बनने पर कमलजीत ने मटर का सौदा किया जिस पर दोनों आढ़तियों द्वारा किराये का ट्रक लेकर मटर उसमें भरवाकर दी गयी और बरेली ले गये। कमल का कहना है कि उक्त मटर 196960 रूपए में बिकी। जिस पर आढ़तियों ने 5609 रूपए और कमीशन, 5हजार रूपए ट्रक किराया व 885 रूपए पल्लेदारी काटकर 500 रूपए उसे दे दिये तथा 180166 रूपए शेष रहे। उसका कहना था कि 24नवम्बर 2016 को उसने उक्त आढ़तियों को 234360 रूपए की मटर बेची जिसमें 7031 आढ़त कमीशन, 7हजार रूपए ट्रक किराया व 975 रूपए पल्लेदारी काटकर 10हजार रूपए दे दिये तथा 211294 रूपए शेष रहे। उसका कहना था कि 28 नवम्बर को उसने 232035 रूपए की मटर बेची। आढ़तियों ने 6861 आढ़त कमीशन, 6हजार रूपए ट्रक किराया व 995 रूपए पल्लेदारी काटकर 6500 रूपए उसको दे दिये जिसका 211579 रूपए बकाया रहा। तीनों बार में मटर का कुल बकाया 813568 रूपए हो गया। जब उसने आढ़तियों से शेष रकम मांगी तो वे टाल मटोल करने लगे। कभी नोटबंदी की बात कहकर टालने लगे। आरोप है कि 14जून 2018 को जब वह पुनः शेष रकम मांगने उनके पास पहुंचा तो उन्होंने न सिर्फ रूपए देने से साफ मना कर दिया बल्कि धमकी दी कि यदि पेसे मांगने आये तो गोली मार देंगे। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दोनों आरोपी आढ़तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.