पुलिस ने पांच घंटे के भीतर किया 14 लाख की चोरी का खुलासा
अल्मोड़ा। 14 लाख रूपये के आभूषण चोरी के मामले का एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने पांच घंटे के भीतर खुलासा करते हुए चोरी के माल सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। राजेश कुमार नन्दा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी- ग्राम शैल एनटीडी थाना व जिला अल्मोड़ा द्वारा ने दर्ज रिपोर्ट में कहा कि उसके घर से अज्ञात व्यत्तिफ ताला तोड़कर 14 लाख के सोने-चाँदी के आभूषण व अन्य सामान चोरी कर ले गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने टीमों का गठन किया। सीओ ओशिन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छानबीन करते हुए स्यालीधार बैंड से पहले तलाड़बाड़ी जाने वाली कच्ची सड़क’ के पास एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। उसकी पीठ में बैग टंगा था। तलाशी ली गई तो बैग से सोने -चाँदी के आभूषण व 1 कैमरा बरामद किया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम कमलेश काण्डपाल पुत्र मोहन चन्द्र काण्पाल निवासी दरमाट अल्मोड़ा बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने चोरी किया जाना स्वीकार किया। युवक ने पूछताछ में बताया कि वह बोलेरो टैक्सी चलाता है, उस पर काफी लोन होने के कारण लोन भरने के लिए उसके द्वारा ग्राम शैल में राजेश कुमार नन्दा व परिवारजनों के घर में ना होने का फायदा उठाकर ताला तोड़कर चोरी की गई। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार नगद ईनाम देने की घोषणा की है। पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ,उपनिरीक्षक बिशन लाल,उपनिरीक्षक सौरभ कुमार भारती, कांस्टेबल खुशाल राम, दिनेश नगरकोटी, राजेश भट्ट,संदीप सिंह आदि शामिल थे।