नैनीताल पहुंचने पर केंद्रीय कानून राज्यमंत्री का जोरदार स्वागत
नैनीताल। केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एस पी बघेल का नैनीताल पहुंचने पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डी के शर्मा ने भी श्री बघेल का स्वागत किया और केंद्रीय मंत्री बघेल से रूबरू हुए। उन्होंने अधिवक्ताओं से जुड़ी कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जिस पर केंद्रीय मंत्री बघेल ने समाधान का आश्वासन भी दिया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में केंद्रीय कानून एवं विधि राज्य मंत्री प्रो0 एस पी बघेल ने उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं की समस्याओं को अपने मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने हाईकोर्ट के विस्तार और अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए बार एसोसिएशन, बार काउंसिल के माध्यम से विस्तृत रिपोर्ट भेजने के लिए कहा। उन्होंने कानून के पेशे में ब्रिटिश कालीन नियमों व कानूनों में बदलाव की जरूरत बताते हुए कहा कि देश में गांधी, नेहरू, काटजू व सरदार पटेल जैसे अधिवक्ताओं का भी समय रहा है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में अधिवक्ता पेशे में गिरावट आयी है। ऐसे लोग भी इस पेशे से जुड़ गये हैं जिनके असल धंधे कुछ और हैं। उन्होंने कहा कि अब एक बार फिर राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से कानून की शिक्षा लेकर युवा पीढ़ी इस पेशे में आ रही है। मौजदूा समय में अंतर्राष्ट्रीय कानून की जानकारी होना भी जरूरी है। यदि अधिवक्ता स्वयं को अपडेट नहीं रखेंगे तो वह कंपटीशन से बाहर हो जायेंगे। उन्होंने लॉ में प्रवेश के लिए 45 प्रतिशत की मेरिट को बढ़ाने का भी सुझाव दिया।