सिलेंडर लीक होने से दुकान में भड़की आग

0

हल्द्वानी,27 जुलाई। आज दोपहर सिलेंडर लीक होने से एक दुकान में आग लग गयी। देखते ही द ेखते आग इतनी फैल गयी कि दूसरी दुकान भी आग की चपेट में आ गयी। आग लगने के कारण बाजार में हड़कम्प मच गया जिसके चलते तमाम लोग वहां एकत्र हो गये जिससे यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और सीपीयू व फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची और किसी तरह आग पर काबूपाकर यातायात व्यवस्थित कराया। आग लगने के कारण लगभग 1 लाख का नुकसान हो गया। आग बुझाने के प्रयास में द ुकानदार भी झुलस गया। जानकारी के अनुसार धान मिल बरेली रोड निवासी नरेंद्र पुत्र चुन्नीलालकी कालाढूंगी चौराहे पर जूस की दुकान है। आज दोपहर वह दुकान में सिलेंडर लेकर आया। इसी दौरान अचानक सिलेंडर लीक हो गया और उसने आग पकड़ ली। देखते हीदेखते आग तेजी से फैल गयी और नरेंद्र की दुकान आग की चपेट में आ गयी। जब तक दमकल विभाग, सीपीयू, पुलिस मौके पर पहुंचती तबतक समीप की द ुकान सरस्वती मूवीज भी आग की चपेट में आ गयी। आग बढ़ती देख नरेंद्र ने आग बुझाने काप्रयास किया तो वह बुरी तरह झुलस गया। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से बाजार में अफरातफरी फैल गयी जिसके चलते कालाढूंगी और नैनीताल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। कोतवाल केआर पांडे, यातायात निरीक्षक महेंश चन्द्रा और सीपीयू इंचार्ज हरदेव सिंह ने किसी तरह यातायात सुचारू कराया। नरेंद्र के मुताबिक अग्निकांड की इस घटना में उसे करीब 1 लाख का नुकसान हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.