उत्तराखंड के महापुरूष एनडी के विकास को दुनिया ने देखा,कांग्रेस दून में निकलेगी महापरिवर्तन यात्रा : हरीश रावत

0

हल्द्वानी। पूर्व राज्यपाल एवं उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के सीएम स्व. एनडी तिवारी की तृतीय जयंती व पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को हल्द्वानी में पदयात्रा व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड के महापुरूष एनडी के विकास को दुनिया ने देखा। उन्होंने हर वर्ग को समान समझा, कभी कोई भेदभाव नहीं किया। वहीं भाजपा पर हमला बोलते हुए हरदा ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के बाद अब दून में महापरिवर्तन यात्रा निकलेगी। इस कार्यक्रम के बाद वह लोग तड़ीपार हो जाएंगे जो अभी साठ पार-साठ पार के दावे कर रहे हैं। इसके अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि एनडी ने अपने राजनैतिक जीवन में सर्व समाज के नेता की पहचान बनाई थीं। उनके अधूरे सपनों को कांग्रेस ही पूरा करेगी। एनडी की जयंती के अवसर पर नैनीताल रोड स्थित कार्यक्रम स्थल पर आशा वर्करों, उपनल कर्मियों के अलावा कोरोना काल में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। बारिश के बावजूद लोग छाता पकड़ जुटे रहे। इसके बाद नैनीताल रोड पर स्वराज आश्रम के लिए पदयात्रा भी निकाली गई। लेकिन जब यात्रा के कारण रोड पर जाम लगने लगा तो हरदा ने हाथ में माइक थामकर कहा कि सभी लोग अपने वाहनों में बैठ जाएं, लोगों को असुविधा हो रही है। स्वराज आश्रम में मिलते हैं। जिसके बाद पार्टी के लोग वाहनों से स्वराज आश्रम पहुंचे। इस दौरान राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा, कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड़, पूर्व विधायक ललित फस्र्वाण व नारायण पाल आदि मौजूद थे। बैंक्वेट हाॅल स्थित कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव महेश शर्मा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रयाग भट्ट, खजान पांडेय, हेमंत बगडवाल, वरुण प्रताप भाकुनी, ललित जोशी, शैलेन्द्र नेगी, सीमा पाठक, भुवन तिवारी, हरेंद्र , माला वर्मा, पुष्पा सम्भल, शशि वर्मा, योगेश जोशी, हरीश मेहता, प्रकाश मेहता, योगेश बिष्ट, मोनिका बिष्ट, कविता शर्मा,तनुजा जोशी, अमित पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.