24 घंटे से लगातार बारिश में जनजीवन अस्त व्यस्त: प्रदेश के कई इलाकों में जलभराव ने बढ़ाई मुश्किलें,चार की मौत
देहरादून/नैनीताल/रूद्रपुर/गदरपुर /हल्द्वानी । मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हुई। रुक रुककर हो रही बारिश से प्रदेश के कई इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण चार व्यक्तियों की मौत की खबर सामने आयी है। पौड़ी जिले की लैंसडौन तहसील के अंतर्गत एक मकान की छत गिरने से तीन व्यक्तियों की मौत हुई है, जबकि दो घायल हैं। जबकि चंपावत में एक महिला की मौत हुई, जबकि एक व्यक्ति दबा है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर राज्य में भारी बारिश से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों के विषय में जानकारी ली एवं केंद्र सरकार द्वारा राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। देहरादून, टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, ऋषिकेश, कोटद्वार, मसूरी में रात्रि से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अलर्ट के चलते तीर्थयात्रियों को विभिन्न पड़ावों पर रोका गया है। बदरीनाथ हाईवे सुचारु है। उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग चिन्यालीसौड के निकट नगुण में भूस्खलन होने से बाधित हो गया था, जिसे सुचारु कर दिया गया है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खरादी और किसाला के पास अवरुद्ध हो गया है। हरिद्वार और आसपास क्षेत्रों में भी लगातार बारिश जारी है। गंगा चेतावनी स्तर से करीब 3 मीटर नीचे बह रही है। चेतावनी स्तर 293 मीटर है, जबकि खतरे का निशान 294 मीटर है। मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत आपदा की स्थिति से निबटने के लिए एनडीआरएफ की 31 सदस्यीय टीम मय उपकरण हरिद्वार पहुंच चुकी है। टीम पुलिस लाइन रोशनाबाद में है। देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अरब सागर से उठे पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में यह बदलाव आ रहा है। उन्होंने बताया कि इसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा। मैदानी क्षेत्रों में 70-80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसके अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना है। इसके अलावा बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बूंदाबांदी के साथ ही चोटियों पर हिमपात की सूचना है। बता दें मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर फिलहाल चार धाम यात्रा रोक दी गई है। एहतियातन श्रद्धालुओं को अगले आदेश तक विभिन्न पड़ावों पर ही ठहरने को कहा गया है। साथ ही, सभी 13 जिलों में आज स्कूल बंद रहे। शासन ने राज्य आपदा मोचन बल एसडीआरएफ, पुलिस, आपदा प्रबंधन से जुड़े महकमों को हाई अलर्ट पर रखा है। नैनीताल- मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद से ही कुमाऊं में भारी बारिश का दौर जारी है। रातभर हुई मूसलाधार बारिश के बाद सोमवार सुबह शहर के समीपवर्ती भवाली हल्द्वानी हाइवे में वीरभट्टी पुल के समीप भूस्खलन हो गया। जिससे भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर एकत्रित हो गया। मलबा आने से सड़क में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। भवाली अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहनों को नैनीताल की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। साथ ही एनएच अधिकारियों को सूचना देकर जेसीबी मशीन मंगाई गई है। मलबा हटाकर जल्द ही मार्ग खोल दिया जाएगा। मौसम विभाग द्वारा दो दिन का अलर्ट जारी करने के बाद लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा लोगों से अनावश्यक बाहर आवाजाही नहीं करने की अपील का बखूबी असर देखने को मिला है। जिस कारण शहर और समीपवर्ती मार्गों में सन्नाटा पसरा हुआ है। गिने-चुने वाहन ही सड़कों पर आवाजाही करते दिखे । रूद्रपुर- रविवार शाम से रूक रूककर हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है। जगह जगह जलभराव के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, लोगों को आवागमन में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हुयी और बीती शाम से ही प्रदेश भर में जगह जगह भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया है। तराई में भी बीती शाम से ही कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है जिसके कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश का असर विद्युत आपूर्ति पर भी पड़ा है शहर में कई जगह रात से ही आपूर्ति ठप हो गयी है जिसके चलते कई जगह पीने के पानी का भी संकट बना हुआ है। वहीं शहर के निचले इलाकों सहित बाजार की मुख्य सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अग्रसेन चैक के पास जलभराव के कारण गîक्का वाहन चालकों को नहीं दिखाई दे रहा था जिस कारण पानी ज्यादा होने के कारण कई गाड़ियां उस गîक्के में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही सीपीयू के एसआई मंगल सिंह, दिलीप कुमार सुशील कुमार सिंह और रवि नेगी ने तुरंत बैरिकेडिंग की व्यवस्था कर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया। इस दौरान जलभराव के कारण लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ी। गदरपुर- मूसलाधार बारिश से क्षेत्रीय जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई निचले इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई और किसानों की धान की फसल और सरसों की बुवाई को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। नगर पालिका क्षेत्र में नालियों की तली झाड़ सफाई के बावजूद पानी ओवरफ्लो होकर बह निकला वहीं कई निचले इलाकों में जलभराव की समस्या ने वार्ड वासियों को दुश्वारियां में डाल दिया। अनाज मंडी में धान की फसल को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है जल निकासी ना होने की वजह से कई स्थानों पर धान की डेरिया पानी में डूब गई जिससे व्यापारियों और किसानों को लाखों रुपए की क्षति होने का अनुमान है ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगह जलभराव कि समस्या उत्पन्न हो गई। भारी बारिश के चलते जनजीवन अब तो व्यस्त होगा रह गया और लोग घरों में ही दुबक कर रहे गए बारिश के साथ हवाएं चलने से ठंड का प्रकोप भी नजर आया हवाओं के चलने से धान की कटाई के लिए तैयार फसल जमींदोज हो गई वहीं किसानों द्वारा बोल रही सरसों की फसल भी पानी में डूब कर नष्ट होने की कगार पर पहुंच गई है। तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बारिश से प्रभावित क्षेत्रों पर नजर बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उधर, नगर पालिका परिषद द्वारा भारी बारिश के चलते नगर पालिका के सफाई कर्मचारी और पर्यावरण मित्रों की मदद से पानी की निकासी और नालियों की सफाई का कार्य भी जारी रखा गया है।।पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस ने कहा कि भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव की समस्या को देखते हुए कर्मचारियों को तत्परता के साथ समस्या का समाधान करने और वार्ड वासियों के जान-माल की हिफाजत करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। हल्द्वानी- बीते दिन से शुरू हुआ बारिश का दौरा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरी रात झमाझम बारिश के बाद आज खबर लिखे जाने तक बिना रूके बारिश का क्रम जारी है। उधर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद नैनीताल से पर्यटक घर वापसी करने लग गए हैं। नैनीताल में जोरदार बारिश के साथ ही दोपहर में कुछ इलाकों में ओले भी गिरे हैं। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग के दो दिन तक जबरदस्त बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। हल्द्वानी में बीते दिवस सायं 5 बजे ही अंधेरे हो गया और वाहन लाइट जलाकर गुजरते नजर आए। आसमान में काले बादलों ने डेरा जमाया हुआ है और झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश के चलते कई नाले उफान पर आ गए और कई जगह जलभराव भी हुआ है। कालाढूंगी रोड में पानी भरने से कई वाहन तैरते नजर आए। उधर तिकोनिया में भी नाला उफान पर आ गया और सड़क पर तेज बहाव वाला पानी बहने लगा। नगर निगम की टीम नालों को खोलने का प्रयास करती दिखी। इसके साथ ही कई व्यापारियों का सामान भी लगातार हो रही बारिश से भीड़कर खराब हो गया है। कई मोहल्ले जलमग्न हो गए हैं। इससे आमजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।