काशीपुर और किच्छा में हजारों की स्मैक सहित दो दबोचे

0

काशीपुर/रूद्रपुर। नशे के खिलाफ चलाए अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर एक और नशे के सौदागर को दबोचकर उसके कब्जे से 50 हजार से भी अधिक की स्मैक बरामद किया है।पूछताछ के बाद आज नशा कारोबारी को पुलिस द्वारा न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी इसी दौरान उसने दढियाल रोड पर एक खाली मैदान में संदिग्ध चहलकदमी करते मोहल्ला मझरा केले के गोदाम के समीप निवासी रिजवान पुत्र स्वर्गीय अनवार हुसैन को शक के आधार पर दबोचकर जामा तलाशी में उसके कब्जे से 11.82 ग्राम स्मैक बरामद किया। बरामद इसमें की कीमत 50 हजार से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस ने नशा कारोबारी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जरूरी पूछताछ के बाद आज उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई जितेंद्र कुमार,काॅन्स्टेबल दिनेश कुमार, मनोहर लाल, विनोद भट्टð, इंदर सिंह रावत आदि शामिल रहे। रूद्रपुर -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर चलाये जा रहे ‘नशामुक्त जनपद उधमसिंहनगर’ अभियान के तहत किच्छा पुलिस ने 7.70 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बता दें जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरू( प्रभावी अभियान चलाने के लिए एसएसपी ने मातहतों को निर्देश दिये हैं इसी के तहत एसपी सिटी ममता वोहरा एवं एसपी क्राइम मिथलेश सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज ओम प्रकाश शर्मा के पर्यवेक्षण में कोतवाली किच्छा पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान हरियाणा फाॅर्म किच्छा के पास से रामभरोसे पुत्र ननकी निवासी वार्ड नंबर 6 पुरानी गल्ला मंडी, किच्छा के कब्जे से एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी के अंदर से 7.70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बहेड़ी क्षेत्र से लाकर किच्छा व इसके आस-पास नशे के आदी युवाओें को महंगे दामों पर स्मैक बेचता है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गये राम भरोसे को कोतवाली किच्छा पुलिस ने नशे के आदी युवाओं को स्मैक बेचने के जुर्म में 9 जुलाई 2021 को भी 11.41 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर किया था। जमानत पर बाहर आने के बाद वह पुनः नशे के आदि युवाओं को स्मैक बेचने लगा। पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय ,उप निरीक्षक प्रकाश राम विश्वकर्मा, कांस्टेबल गंगा सिंह, कांस्टेबल बृजमोहन , कांस्टेबल उमेद सिंह आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.