सेल्समैन से हुई लूट का खुलासा,दो दबोचे
काशीपुर। शराब के सैल्समेन से हुई सनसनीखेज लूट का पुलिस व एसओजी टीम ने खुलासा करते हुए दो को गिरफ्तार कर 21 हजार रूपयों की नगदी, दो तमंचे, जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद कर ली। ज्ञातव्य है कि विगत दिनों गंगे बाबा रोड स्थित शराब की दुकान पर बैठने वाले सैल्समेन प्रमोद कुमार के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा लाठी डंडो से मारपीट करते हुए बैग में रखी 60 हजार रूपयों की नगदी लूट ली गयी थी। इस मामले में जसपुर खुर्द निवासी संजीव चैधरी पुत्र सीताराम द्वारा दो अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध थाना आईटीआई में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। डीआईजी कुमायूं परिक्षेत्र के द्वारा आॅपरेशन क्रेक डाउन के तहत विभिन्न जनपदों में अवैध असलहों की बरामदगी के निर्देश देते हुए जघन्य अपराधों के निस्तारण की कार्यवाही पर हरकत में आई पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार व सहायक पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोड़े के निर्देशन में कोतवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर बदमाशों के पीछे लगा दिया। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की। एसओजी प्रभारी रविन्द्र सिंह बिष्ट ने पुष्प विहार कालोनी के समीप हमराहियों के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मोटरसाईकिल सवार दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम मौहल्ला अल्लीखां निवासी नदीम पुत्र मोहम्मद उमर तथा दूसरे ने मौहल्ला काली बस्ती अल्लीखां निवासी फुरकान पुत्र मोहम्मद अतीक बताया। जामा तलाशी में दोनों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे व कारतूस बरामद हुए। पुलिस टीम द्वारा कर्रा किए जाने पर दोनों ने बताया कि अगस्त माह में शराब के ठेकेदार को लाठी-डंडों से मारकर उन्होंने 60 हजार रूपये लूटे थे। पुलिस की पूछताछ ने दोनों ने यह भी बताया कि दो दिन पूर्व मौहल्ला महेशपुरा निवासी रविपाल से उनका झगड़ा हुआ था। रविपाल पूर्व में हत्या कर चुका है। जिस कारण दोनों को भय था कि वह उनके साथ भी इसी तरह की घटना अंजाम दे सकता है। इसलिए वह दोनों उसे रास्ते से हटाने के लिए वहां जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के कब्जे से लूटे गये 20,900 रूपये बरामद किए। इसके अलावा बिल की डुप्लीकेट काॅपी भी बरामद हुई। कोतवाली में आज मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि गिरफ्तार दोनो अभियुक्त नशे के आदी है। दोनों के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस व आम्र्स एक्ट के मुकदमें भी दर्ज है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक नवीन बुधानी, एसओजी प्रभारी रविन्द्र सिंह बिष्ट, एसओजी के कैलाश तोमक्याल, गिरीश कांडपाल, जरनैल सिंह, दीपक कठैत, विनय, मुकेश कुमार, पंकज विनवाल के अलावा सिविल पुलिस के कां. दीवान बोहरा, महेन्द्र डंगवाल, मनोज कुमार, सुरेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह व गिरीश मठपाल शामिल रहे।