सिंचाईकर्मियों का बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू
रुद्रपुर। 11 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ सिंचाई विभाग के अांदोलित कर्मियों ने आज से कार्यालय परिसर में बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरनास्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वह मेट कर्मियों को शासनादेश के अनुसार वाहन भत्ता, रेनकोट व गमबूट देने, दो कमरों का आवास देने, जर्जर भवनों की मरम्मत कराने, वर्दी उपलब्ध कराने, सातवें वेतनमान का बकाया एरियर देने, कालोनी परिसर में चौकीदार की व्यवस्था करने, स्ट्रीट लाइटों को दुरूस्त करने, साफ सफाई करने, खण्ड कार्यालय में शिकायत पंजिका उपलब्ध कराने, 60 वर्ष आयु पूर्ण कर लेने के पश्चात कर्मियों को उनके देयकों का भुगतान करने व जिन कर्मियों की सेवा 10वर्ष पूरी हो चुकी है उन्हें एसीपी का लाभ देने की मांग को लेकर पिछले काफी समय से आंदोलित हैं। इस संबंध में पूर्व में कई बार शासन प्रशासन से वार्ता भी हुई लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान वेदप्रकाश, लक्खीचंद यादव, राजेश कुमार, मेवाराम, राजू कोली, पुष्कर सिंह, जमुना प्रसाद, शराफत अली, विजेंद्र, नंदन, कौस्तुभानंद, अंगदलाल, खिमरी देवी, सरोज रानी, हीरा देवी, चम्पा पाठक, रमेश, किफायत अली, बांकेलाल, सत्यदेव, किशन, गोरखनाथ, आशिक अली, ओमप्रकाश, पप्पू, शिवराम, दीपक, श्यामलाल, रियासत, यचंदन,मदन,गोवर्धन, सुरेश, ठकुरीलाल, गोपाल व रंजीत आदि मौजूद थे।