आईपीएल सट्टेबाजी में एक और बड़ा खुलासा: पांच लाख की नगदी सहित तीन सट्टेबाज दबोचे

0

दो करोड़ के लेन देन का हुआ खुलासा
रूद्रपुर । पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी में एक और बड़ा खुलासा करते हुए तीन सट्टेबाजों को पांच लाख की नगदी और पांच मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद मोबाइल फोनों की छानबीन करने पर सट्टेबाजी में दो करोड़ के लेन देन का खुलासा हुआ है। डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने खुलासा करते हुए बताया कि जिले में एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने नानकमत्ता क्षेत्र में छापामारी कर अनाज मण्डी के पास एक घर के बाहर आईपीएल का सट्टा लगवाते हुए 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 लाख रूपये नकद, 3 सट्टा रजिस्टर, 3 पेन 3 पेन्सिल व 5 मोबाईल फोन बरामद किये। मोबाईल फोनों का अवलोकन करने पर गूगल पे फोन पे, पेटीएम के माध्यम से नानकमत्ता एवं खटीमा क्षेत्र के कई लोगों के साथ आईपीएल मे सट्टा लगाते हुए लगभग दो करोड़ रूपये के लेनदेन करने की पुष्टि हुयी है। जिसकी जाँच की जा रही है। पकड़े गये अभियुक्तों में रजत सोनकर पुत्र स्व0 राकेश सोनकर निवासी दहला रोड नानकमत्ता, पिंकू कुमार उर्फ हुîóा पुत्र श्रीकांत जाटव निवासी प्रतापपुर न. 9 थाना नानकमत्ता और रमनदीप सिंह उर्फ रमन पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी बालाजी मन्दिर के पास नानकमत्ता आदि शामिल हैं। पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल भूपेन्द्र आर्य, उपनिरीक्षक ललित बिष्ट, उपनिरीक्षक मंजू पवार, कांस्टेबल बोबिन्द्र कुमार, भूपेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार, कांस्टेबल गणेश पाण्डेय आदि शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.