लम्बित मांगों को पूरा न करने पर धारने की चेतावनी

0

गदरपुर। प्राथमिक शिक्षकों द्वारा 23 मई 2018 से विभाग के साथ चलाए जा रहे असहयोग आंदोलन के विषयक विशिष्ट बीटीसी प्रकरण के स्थाई समाधान होने तक असहयोग आंदोलन संचालित करने एवं विभाग द्वारा की जाने वाली किसी भी प्रकार की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई का पुरजोर विरोध करने का भी ऐलान किया है। संघ के अध्यक्ष अशोक चौहान, मंत्री कुंदनलाल कोशिक एवं कोषाध्यक्ष विजय शंकर के नेतृत्व में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हरगोविंद तिवारी के माध्यम से उप शिक्षा अधिकारी गदरपुर को सम्बोधित हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में प्राथमिक शिक्षकों द्वारा 12 सूत्रीय मांगों को पूरा करने में दिखाई जा रही उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा सूचना व्हाटसऐप तथा एसएमएस पर प्राप्त व प्रेषित न करने पर शिक्षकों को वेतन रोकने व अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भय दिखाया जा रहा है, जबकि निदेशक प्राथमिक शिक्षा उत्तराखंड एवं शिक्षा मंत्री के कार्यालय से निर्गत आदेशों द्वारा विद्यालय में मोबाइल के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इससे पूर्व आहूत बैठक में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के लंबित प्रकरणों का निस्तारण न होने पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। बैठक में अजय पाल गंगवार, पंकज चौधरी, शंभूनाथ जोशी, मनोहर लाल राजभर, बबीता रानी, शशि सचान, बीना शर्मा, देवराज, रामावतार आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.