श्री तुलसी धाम में स्वैच्छिक रत्तफ़दान शिविर कल
लालपुर। कल 27 जुलाई को श्री तुलसी धाम मलसा गिरधरपुर में श्री गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर प्रातः 4 बजे श्री बाबा जी व श्री स्वामी जी को स्नान कराया जाएगा व 7 बजे से श्री सुंदर कांड का पाठ होगा व 8 बजे से श्री महाराज जी द्वारा नाम दान दीक्षा दी जाएगी व प्रातः 9 बजे से श्री महाराज संगत को आशीर्वाद देंगे प्रातः 9ः30 बजे स्वैच्छिक रत्तफ़दान शिविर आयाजित होगा । श्री तुलसी धाम सेवा समिति के मीडिया प्रभारी सजल अनेजा व कुणाल बांगा ने बताया कि शिविर की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।
फोटो 4
दूसरे दिन भी जारी रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान
नानकमत्ता। ऽटीमा-सितारगज मार्ग पर नगर पंचायत के ईओ विजय बिष्ट के नेतृत्व में दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। इस दौरान व्यापारियों द्वारा नालियो पर किये गये पक्के अतिक्रमण को हटाया गया। आज अतिक्रमण हटाने की भनक लगते ही व्यापारियों ने अपनी दुकानों के आगे किए गये अतिक्रमण को ऽुद हटा लिये। उपजिलाधिकारी निर्मला बिष्ट के निर्देश पर दुकानदारो ने नालियो के ऊपर से देर रात मशीन लगाकर टीनशेड हटा लिए। इधर व्यापारियों ने प्रशासन के प्रति रोष जताते हुए कहा कि नगर पंचायत द्वारा व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने की सूचना नहीं दी गयी। बरसात के चलते व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभियान के दौरान बाजार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस बल भी तैनात रहा। मुख्य चौराहे पर लगी पानी की टंकी जो काफी समय से बंद थी। नगर पंचायत के द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर उसको भी ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष तरनजीत सिंह रानू मौजूद थे।